TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar: शिक्षिका की ममता से बची छात्रा की जान
सोशल मीडिया से जुटे 4.5 लाख, लखनऊ में सफल सर्जरी, शिक्षिका बनी संजीवनी
Sant Kabir Nagar Teacher Jivandaan (image from Social Media)
Sant Kabir Nagar: कक्षा 5 की मेधावी छात्रा ज्योति पासवान के लिए उसकी शिक्षिका की ममता किसी संजीवनी से कम नहीं रही। जब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और परिवार असहाय था, तब शिक्षिका ने माँ जैसा स्नेह दिखाते हुए दिन-रात एक कर दिया और अपनी छात्रा को मौत के मुँह से खींच लाईं।गोरखपुर के अस्पतालों से निराशा मिलने के बाद, शिक्षिका ने हार नहीं मानी और लखनऊ में बेहतर उपचार का तुरंत इंतज़ाम कराया। इस नेक कार्य की शुरुआत में ग्राम प्रधान ने सहयोग किया और शिक्षिका ने तुरंत सोशल मीडिया पर मदद की मार्मिक अपील शुरू कर दी।
सोशल मीडिया का चमत्कार: रातों-रात जुटे लाखों रुपये
शिक्षिका की भावुक अपील का ऐसा असर हुआ कि रातों-रात लोगों ने दुआओं और सहयोग से एक चमत्कार कर दिया। देखते ही देखते, 4.5 लाख रुपये से अधिक की राशि एकत्र हो गई। पैसों की व्यवस्था होते ही लखनऊ में ज्योति की सफल सर्जरी हुई और उसकी साँसें लौट आईं।तीन हफ़्ते की अथक लड़ाई
शिक्षिका ने अपनी छात्रा को बचाने के एकमात्र मकसद से लगातार तीन हफ़्ते तक बिना रुके संघर्ष किया। उन्होंने कॉल्स किए, मदद माँगी, डॉक्टरों से संपर्क साधा और पैसों का इंतज़ाम किया। यह केवल एक शिक्षक का कर्तव्य नहीं, बल्कि अटूट ममता का प्रमाण था।
आज ज्योति खाने में सक्षम है, उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है और वह दवाइयों पर है। वह अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुई है, लेकिन उसकी ज़िंदगी में उम्मीद की किरण जगमगा उठी है।
शिक्षिका का संदेश: 'यह केवल कर्तव्य नहीं, मेरी ममता थी'
इस संघर्ष के बाद शिक्षिका ने एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा, “यह केवल शिक्षक का कर्तव्य नहीं था, यह मेरी ममता थी। मैं चाहती हूँ कि ज्योति फिर से वही चंचल, हँसमुख बच्ची बने। यह सब आप सबकी दुआओं और सहयोग से संभव हो पाया।”
उन्होंने शिक्षा के प्रति अपने दृष्टिकोण को भी स्पष्ट किया: “सरकारी शिक्षक केवल शिक्षक नहीं होता, वह बच्चों को अपने परिवार का हिस्सा मानता है। यह मानसिकता बदलने की ज़रूरत है कि शिक्षक का कार्य केवल ज्ञान देना है। ज्ञान तो एक क्लिक पर उपलब्ध है। शिक्षक का काम बच्चे को मार्गदर्शन देकर भविष्य के लिए तैयार करना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!