×

लखनऊ में नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, प्राइवेट हॉस्टल के कमरे में लटका मिला शव, साल पहले हुई थी हॉस्टल में शिफ्ट

Lucknow News: चिनहट क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रह रही नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सिद्धार्थनगर के बरिहवा रहराकला गांव निवासी पूजा अग्रहरि (22) के रूप में हुई है, जो मां भगवती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जीएनएम सेकेंड ईयर की छात्रा थी।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 6 July 2025 8:28 PM IST
Student committed suicide
X

 Student committed suicide (Photo: Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में रह रही नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सिद्धार्थनगर के बरिहवा रहराकला गांव निवासी पूजा अग्रहरि (22) के रूप में हुई है, जो मां भगवती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जीएनएम सेकेंड ईयर की छात्रा थी। पूजा अग्रहरि पिछले एक वर्ष से चिनहट सतरीख रोड स्थित एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी और वहीं से अपनी पढ़ाई कर रही थी।

छत के पंखे से लगाया छात्रा ने फंदा

जब पूजा शनिवार को शाम से हॉस्टल में बाहर दिखाई नहीं दी, तो उसकी एक सहपाठी उसे देखने उसके कमरे तक गई। जब दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उसने शक होने पर खिड़की से झांककर देखा, तो पूजा छत के पंखे की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी। उसे घटना की सूचना तत्काल हॉस्टल मैनेजमेंट और स्थानीय पुलिस को दी गई। अन्य छात्राओं की मदद से पूजा को नीचे उतारकर पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

छात्रा के मोबाइल की भी होगी जांच

जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूजा के आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण थे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसके साथ ही न ही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस मामले में छात्रा के मोबाइल फोन, उसके दोस्तों और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ कर रही है। पूजा के परिजनों को घटना की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। मृतका के पिता बलराम अग्रहरि और अन्य परिजन लखनऊ पहुंच गए। परिवार वालों का कहना है कि पूजा पढ़ाई में बहुत अच्छी थी।

प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। हॉस्टल संचालिका और अन्य छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने न सिर्फ छात्रा के परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल की अन्य छात्राओं के बीच भी भय और शोक का माहौल व्याप्त है। पिछले कुछ समय में छात्राओं द्वारा आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे छात्रावासों की निगरानी और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता उजागर हुई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story