TRENDING TAGS :
Disha Salian Suicide Case में मुंबई पुलिस की बात सुन भड़के नेटीजेंस, कहा- भारत में न्याय नहीं, पैसा बोलता...
Disha Salian Suicide Case: दिशा सालियान के मामले आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट मिल गई है, साथ ही मुंबई पुलिस द्वारा दिशा की मौत को आत्महत्या करार कर दिया गया है
Disha Salian Suicide Case
Disha Salian Suicide Case: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की 9 जून, 2020 को मालाड की एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। दिशा सालियन के पिता सतीश सालियान ने इस साल मार्च में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी बेटी की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी, साथ ही उन्होंने शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की थी, वहीं अब इस मामले में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट मिल गई है, साथ ही मुंबई पुलिस द्वारा दिशा की मौत को आत्महत्या करार कर दिया गया है, जिसके बाद नेटीजेंस का पारा हाई हो गया है।
मुंबई पुलिस ने दायर किया हलफनामा
दिशा सालियान के मामले में मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए इसे आत्महत्या करार दिया है। मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर किए अपने हलफनामे में कोर्ट को बताया कि दिशा सालियान ने आत्महत्या की है और उनकी मौत में कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई है। दिशा सालियान ने अपनी मर्जी से फ्लैट की खिड़की से छलांग लगाई थी। दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दुष्कर्म या शारीरिक हमले के कोई निशान नहीं मिले हैं। सीनियर इंस्पेक्टर शैलेंद्र नागरकर की ओर से दायर किए गए हलफनामे में कहा गया है कि दिशा सालियान अपने परिवार के साथ विवाद और बिजनेस डील्स को लेकर स्ट्रेस में थीं। घटना के समय वो नशे में थी और उन्होंने स्ट्रेस में आकर इतना बड़ा कदम उठा लिया। इसी के साथ ही आदित्य ठाकरे को भी क्लीन चिट मिल गई है।
यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स गुस्सा जाहिर करने लगें हैं, क्योंकि उनका अभी भी यही मानना है कि दिशा सालियान ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनका मर्डर किया गया था, इतना ही नहीं लोग तो दिशा सालियन और सुशांत सिंह राजपूत के निधन को भी आपस में जोड़कर देखते हैं, और कहते हैं दोनों के बीच कुछ न कुछ कनेक्शन जरूर है, क्योंकि दिशा की मौत के कुछ दिन बात ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी।
मुंबई पुलिस की इस रिपोर्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ये तो होना ही था....आज कल सिर्फ पैसों का बोल बाला है।" दूसरे ने लिखा, "हां मतलब उसने कूदने से पहले अपना कपड़ा उतारा...कोई भी अपनी ज्यूडिशियल सिस्टम पर भरोसा नहीं कर सकता।" तीसरे ने लिखा, "सीरियसली... वाह रे दुनिया छी।" चौथे ने लिखा, "जब भी कोई बड़ा नाम शामिल हो...न्याय तो भूल ही जाओ।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "पुलिस को पॉलिटिशियन से बिस्किट जो मिल गया।" इसी तरह तमाम कमेंट्स पढ़ने को मिल रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!