रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कसी कमर: विशेष ट्रेनें बढ़ाई सुरक्षा

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनज़र रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए व्यापक तैयारियां की हैं।

Virat Sharma
Published on: 22 Oct 2025 7:28 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Uttar Pradesh News: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनज़र रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए व्यापक तैयारियां की हैं। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की यात्रा और अधिक सुगम और सुरक्षित बन सके।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने सभी प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज वेटिंग हॉल, एसी लाउंज, सर्कुलेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया और सभी एंट्री प्वाइंट्स पर कड़ी चेकिंग शुरू कर दी है। सुरक्षा बल द्वारा लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाद्य सामग्री न लें और जहरखुरानी जैसी घटनाओं से सतर्क रहें।



रेलकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात

रेलवे स्टाफ द्वारा यात्रियों को लाइन लगवाकर कोच तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार यात्रियों की मदद के लिए विशेष रेलकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं। इसके अलावा डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते द्वारा संदिग्ध वस्तुओं की नियमित जांच की जा रही है।

प्रमुख स्टेशनों पर चलाया गया विशेष सफाई अभियान

लखनऊ मंडल कार्यालय के कंट्रोल रूम और गोरखपुर जंक्शन स्थित वार रूम में वरिष्ठ अधिकारी शिफ्ट वाइज 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। किसी भी आकस्मिक स्थिति में यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। भारतीय रेलवे यात्रियों की सेवा में सतत रूप से तत्पर है। वहीं 2 से 31 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में सफाई को लेकर व्यापक गतिविधियां की जा रही हैं। मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में प्रमुख स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।




वहीं इस अभियान में स्वास्थ्य निरीक्षकों ने रेलवे कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों के साथ मिलकर स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, अस्पतालों, डिपो, पटरियों और आस-पास के क्षेत्रों में गहन सफाई कार्य किया। सफाई के साथ-साथ जनजागरूकता रैली के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया।

1 / 1
Your Score0/ 1
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!