TRENDING TAGS :
Shahjahanpur: 1 हफ्ते की ज़िंदा बच्ची को दफनाया, रोने की आवाज़ सुन लोगों ने निकाला बाहर, जांच शुरू
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। 1 हफ्ते की ज़िंदा बच्ची को उसके घर वालो ने ज़मीन में दफना दिया। सुबह के समय जब लोग वहां से निकले तो उन्होंने उस बच्ची की आवाज़ सुनी और उसे बाहर निकाला।
1 हफ्ते की ज़िंदा बच्ची को दफनाया (PHOTO: social media)
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। शाहजहांपुर में जैतीपुर क्षेत्र में एक मासूम बच्ची को उसके घरवालों ने जिंदा दफना दिया। बीते रविवार को सुबह नदी के किनारे नीचे ज़मीन के अंदर से बच्ची की रोने की आवाज़ अचानक सुनाई देने लगी जिसके बाद लोग उसकी तरफ दौड़े और उसको बाहर निकाला।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैतीपुर क्षेत्र के गांव गौहावर का एक शख्स रविवार को सुबह के समय रोज़ की तरफ टहलने के लिए निकला ही था की उसे बच्ची की रोने की आवाज़ सुनाई दी। जब वह उस की और बड़ा तो उसने जो देखा वो उसके लिए बहुत आश्चर्यजनक था। उसने देखा की मिटटी से एक छोटा सा हाथ बहार निकला हुआ है। उस हाथ में बहुत घाव थे और जानवरों ने उसको नोच भी लिया था। उस शख्स ने तुरंत गांव के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे SI इतेश तोमर ने बच्ची को बाहर निकाला।
बच्ची के सिर पर लगाया था टीका
पुलिसकर्मी उसे वाहन से CHC तिलहर ले गए। डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची लगभग एक सप्ताह की है, नाल कट चुका है और उसे नए वस्त्र पहनाए गए हैं। उसके माथे पर टीका लगा था, जैसे कि किसी ने उसे सजा कर फिर मिट्टी में छुपा दिया हो। अब ऐसा मंजर सामने आने के बाद सवाल उठना शुरू हो गया है कि ऐसा किसने किया होगा? यह प्रश्न लोगों के मन में घूम रहा है और इस पर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं। जैतीपुर थाने के SO गौरव त्यागी ने कहा कि चाइल्ड केयर को सूचित किया गया है। मामले की छानबीन चल रही है।
क्या बोली पुलिस ?
शाहजहांपुर के SP सिटी देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि बच्ची को मिट्टी में फेंके जाने की सूचना मिली थी। CHC से बच्ची को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बच्ची के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!