×

Shamli News: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिए रवाना

Shamli News: शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ एक घटना घटी थी।

Pankaj Prajapati
Published on: 3 May 2025 11:29 AM IST
shamli news
X

shamli news

Shamli News: भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित होने वाली महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए शामली से भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना हुआ। यह पंचायत राकेश टिकैत के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में आयोजित की गई है। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत पर हुए घटनाक्रम के बाद भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने इस महापंचायत का ऐलान किया है।

बता दें कि शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ एक घटना घटी थी। जिसमें हुई गहमा गहमी में राकेश टिकैत की पगड़ी तक सर से गिर गई थी। इसके बाद आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने देर रात एक मीटिंग का आयोजन कर शनिवार को ही मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में एक बड़ी महापंचायत की घोषणा कर दी थी।

इसी महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए शामली से भी सैकड़ों की संख्या में किसानों का जत्था भी मुजफ्फरनगर की पंचायत में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुआ। किसान नेता कुलदीप पंवार व भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खटीयान ने बताया कि आज मुजफ्फरनगर में होने वाली पंचायत में शामली से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जा रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में जो कल हुआ वह बेहद दुखद था। देश के एक बड़े किसान नेता को टारगेट करके जिस प्रकार से वहां यह घटनाक्रम हुआ, यह बर्दाश्त से बाहर है। शनिवार को मुजफ्फरनगर की महापंचायत में जो भी निर्णय लिया जाएगा। सभी कार्यकर्ता उसका पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार के विरुद्ध बोलने वालों के प्रति उनके मानसिकता को भी दर्शाता है, यह बर्दाश्त से बाहर है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story