TRENDING TAGS :
Shamli News : संजीव जीवा गैंग का शूटर व 1 लाख का इनामी बदमाश फैसल पुलिस मुठभेड़ में ढेर
Shamli News : संजीव जीवा गैंग का 1 लाख इनामी शूटर फैसल शामली के भोगी माजरा में पुलिस मुठभेड़ में ढेर, सिपाही दीपक घायल
Sanjeev Jeeva gang, Fazal Encounter ( Image From Social Media )
Shamli News : झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव भोगी माजरा में स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम के साथ 1 लाख व संजीव जीवा गैंग का शूटर बदमाश के साथ झिंझाना पुलिस व एसओजी टीम के साथ मुठभेड़ हो गयी। जिसमें मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश फैसल पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया मुठभेड़ के दौरान झिंझाना थाना प्रभारी विरेन्द्र कसाना, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह बाल बाल गोली लगने से बचें जबकि सिपाही दीपक पैर में गोली लगने से घायल हो गया घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है
दरअसल आपको बता दे मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव भोगी माजरा का है जहां पर बृहस्पतिवार की देर शाम थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव भोगी माजरा के निकट झिंझाना थाना प्रभारी विरेन्द्र कसाना एवं एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह टीम के साथ भोगीमाजरा से मछरोली मार्ग पर एक लाख के इनामी संजीव जीवा गैंग के शूटर फैसल पुत्र अकील निवासी गली नंबर समर गार्डन फतेलापुर मेरठ हाल पता खादर वाला थाना खालापार मुजफ्फरनगर के साथ मुठभेड़ हो गयी।
मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। इसी के साथी शाहरुख पठान को लगभग डेढ़ माह पूर्व एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। फैसल पर हत्या, लूट जैसी 18 मुकदमें दर्ज है।जिसमें मुठभेड़ के दौरान कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना व एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह गोली लगने से बाल बाल बच गए। जबकि एसओजी टीम में कांस्टेबल दीपक गोली लगने से घायल हो गया जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज कराया जा रहा है !
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



