×

Shamli News: शामली पुलिस ने की मॉक ड्रिल, अफवाह फैलाने वालों व सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्यवाही

Shamli News: रिहर्सल के दौरान पुलिस टीम को समझाते हुए एसपी शामली ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाए या सद्भाव बिगाड़ने का काम करें, उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Pankaj Prajapati
Published on: 7 May 2025 4:53 PM IST
Shamli police mock drill
X

Shamli police mock drill   (photo: social media )

Shamli News: शामली में पुलिस ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एंटी राईट स्कीम का रिहर्सल किया...जिसमें जनपद शामली की पुलिस फोर्स ने एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशन में इस रिहर्सल को किया। रिहर्सल के दौरान पुलिस टीम को समझाते हुए एसपी शामली ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाए या सद्भाव बिगाड़ने का काम करें, उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दे वैसे तो शामली जनपद में सरकार के निर्देश पर मॉक ड्रिल का अभ्यास कराने के दिशा निर्देश नहीं थे, लेकिन सतर्कता व जागरूकता के लिए एसपी शामली रामसेवक गौतम ने शामली पुलिस के साथ एंटी राइट स्कीम के तहत मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। यह मॉक ड्रिल शामली पुलिस लाइन में की गई। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि आज एंटी राइट स्कीम का रिहर्सल किया गया है, जिसमें शामली जनपद के समस्त के थाना प्रभारी व आर्म्स पुलिस उपस्थित थी। इस अभ्यास में सभी पुलिस कर्मियों को आंतरिक सुरक्षा के टिप्स दिए गए।

सुरक्षा के संबंध में सभी को अवगत कराया जाएगा

शामली पुलिस इसके साथ-साथ पुलिस थाने व चौकी स्तर पर संभ्रांत नागरिकों, व्यापार मंडलों व प्रधान गाणों आदि की गोष्ठियों का भी आयोजन करेगा, जिसमें सुरक्षा के संबंध में सभी को अवगत कराया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलता है या सद्भाव बिगाड़ने का काम करता है तो उसको चिन्हित कर निश्चित रूप से कठोर कार्यवाही अमल मिलाई जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ग्राम सुरक्षा समितियां को जोड़ा जा रहा है, शहरों में मोहल्ला सुरक्षा समितियां का गठन किया जा रहा है। इनके माध्यम से भी यह रिहर्सल भविष्य में आयोजित की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story