Shamli News: 2027 में किसानों की अनदेखी पर सपा ने शामली में किया जोरदार प्रदर्शन

Shamli News: शामली में समाजवादी पार्टी ने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान और कम मूल्य पर नाराजगी जताई। डॉ. सुधीर पंवार ने चेतावनी दी, 2027 में भाजपा को किसान कर सकते हैं करारा जवाब।

Pankaj Prajapati
Published on: 25 Oct 2025 1:21 PM IST
Shamli News: 2027 में किसानों की अनदेखी पर सपा ने शामली में किया जोरदार प्रदर्शन
X

Shamli News

Shamli News: शामली में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधीर पंवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, जनपद शामली के कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शामली जैसे छोटे जिले में भी किसानों का लगभग 200 करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान बकाया है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है। किसानों के पास मजदूरों की मजदूरी देने और बच्चों की फीस भरने तक के पैसे नहीं हैं।डॉ. सुधीर पंवार ने कहा कि सरकार को किसानों की हालत की कोई चिंता नहीं है। हरियाणा और पंजाब में गन्ने का भाव 500 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश में अभी भी 350 रुपए प्रति क्विंटल ही मिल रहे हैं। यह किसानों के साथ खुला अन्याय है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की मेहनत का उचित मूल्य न देकर सरकार ने साबित कर दिया है कि वह केवल पूंजीपतियों के हित में काम कर रही हैं।

जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी ने भी कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की आवाज बनकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया और गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया, तो सपा कार्यकर्ता प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन छेड़ देंगे।डॉ. पंवार ने कहा कि जनता अब सरकार की तानाशाही से त्रस्त हो चुकी है। आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में किसान और जनता भाजपा को करारा जवाब देंगे, और समाजवादी पार्टी की सरकार एक बार फिर प्रदेश में बनेगी।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!