Shravasti News: डीएम ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Shravasti News: डीएम ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया ।

Radheshyam Mishra
Published on: 29 May 2025 10:38 PM IST
Shravasti News: डीएम ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
X

डीएम ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं  (photo: social media )

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 09 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें भूमि विवाद, पेंशन एवं राजस्व मामलों से संबंधित व अन्य शिकायतें शामिल रहीं। डीएम ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया ।

उन्होंने कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसलिए जनशिकायतों के निस्तारण में शिथिलता कदापि क्षम्य नही की जाएगी। इसलिए जनशिकायतों के निस्तारण में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता मिली तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर जायजा

वही पर डीएम ने भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में स्थित ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस में रखे बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वी वी पैट की सतत निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने तथा सीसीटीवी कवरेज के डीवीआर के सतत संचालन/रिकार्डिंग के भी निर्देश दिये है। इसके अलावा उन्होने भीषण गर्मी को देखते हुए वहां पर तैनात कार्मिकों हेतु कूलर की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, भाजपा से मंजर हसन, बसपा से राजेश कुमार गौतम, कांग्रेस से मो0 असलम, सपा से मुलायम यादव सहित निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक इम्तियाज अहमद व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!