Shravasti News: डीएम ने चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक में 05 वर्ष से अधिक लम्बित वादों का तत्काल निस्तारण का दिया निर्देश

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को जनपद के चार ग्रामों में चल रहे चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित उनके कक्ष में किया

Radheshyam Mishra
Published on: 13 May 2025 9:28 PM IST
Shravasti news in Hindi
X

dm orders disposa of land consolidation cases pending over 5 years (Social Media)

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को जनपद के चार ग्रामों में चल रहे चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित उनके कक्ष में किया। इस दौरान उन्होने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर चकबन्दी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

धारा-52 का प्रस्ताव चकबन्दी आयुक्त को प्रेषित किया जा चुका

बैठक में पता चला कि विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत चार ग्रामों में चकबन्दी प्रक्रियाधीन है, जिसमें से ग्राम खर्च विरान में धारा-52 का प्रस्ताव चकबन्दी आयुक्त को प्रेषित किया जा चुका है। दो ग्रामों गिलौली व लैबुड़वा में उच्च न्यायालय से चकबन्दी कार्यवाही स्थगित है, जिसकी पैरवी हेतु डीएम ने सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसके अलावा ग्राम पूरे मंशाराम में धारा-7 के अन्तर्गत स्थल पर चल रहे तरमीम कार्य को माह-मई, 2025 तक पूर्ण किये जाने हेतु चकबन्दी अधिकारी को निर्देश दिया।

इसके अलावा डीएम ने चकबन्दी अधिकारी न्यायालय में 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों के अधिक संख्या में लम्बित होने के सम्बन्ध में चकबन्दी अधिकारी को उक्त वादों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे काश्तकार को रोज रोज की दौड से फुर्सत मिलेगी। साथ में उनका आपसी मनमुटाव समाप्त होगा।

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार, बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी, चकबन्दी अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी, चकबन्दी कर्तागण, चकबन्दी लेखपाल व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story