TRENDING TAGS :
Shravasti News: अंतिम बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारा, चारों ओर बजती रही हनुमान आरती व भजन
Shravasti News: श्रद्धालुओं ने मंदिरों में सुंदरकांड, हनुमान कवच आदि का पाठ कर विधिवत पूजन अर्चन किया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया ।
last Bada Mangal Bhandara (photo: social media )
Shravasti News: ज्येष्ठ माह के पांचवे व अंतिम बड़े मंगल पर जिले के नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में सुंदरकांड, हनुमान कवच आदि का पाठ कर विधिवत पूजन अर्चन किया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर श्री बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कलयुग के प्रत्यक्ष देवता श्रीहनुमान जी महाराज के इस पर्व से पूरे जनपद का वातावरण भक्तिमय दिखा। चारों तरफ डीजे की धुन पर हनुमान जी की आरती व भजन बजते रहे। ज्येष्ठ माह के पांचवें व अंतिम बड़े मंगल पर भक्तों ने मंदिर व घरों में भी पवनसुत हनुमान जी का विधिवत पूजन अर्चन किया। भक्तों ने हनुमान चालीसा, बजरंगबाण व सुंदरकांड का पाठ कर अपने आराध्य को नमन किया।
इकौना नगर के हनुमान गढ़ी हनुमान मंदिर पर भोर पांच बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी थीं। लगभग 200 मीटर लम्बी लाइन में लगे भक्तगण अपने बारी का इंतजार करते दिखे। ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर सभी भक्त महाबली के दर्शन को आतुर थे। यही स्थिति भिनगा नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर, सिरसिया के बाबा विभूति नाथ मंदिर स्थित पंच मुखी हनुमान, इकौना के सीता द्वार मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भी रही। नगर के लगभग सभी मोहल्लों में बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें देर शाम तक हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!