श्रावस्ती को आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा एवं पुष्टाहार के क्षेत्र में मिला टॉप-10 में स्थान

Shravasti News:

Radheshyam Mishra
Published on: 14 May 2025 9:56 PM IST
Shravasti News
X

Shravasti News (Social Media) 

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जनपद कार्यक्रम में जनपद श्रावस्ती ने शिक्षा एवं पुष्टाहार क्षेत्रों में देशभर के टॉप 10 जिलों में स्थान बनाया है। जिसकी सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के एक्स एकाउंट के माध्यम से दी गई है। यह सफलता शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग सहित समस्त सहयोगी विभागों, विकास भागीदारों एवं जन सहयोग के प्रभावी समन्वय का परिणाम है। उन्होंने बताया है कि नीति आयोग द्वारा नियमित रूप से आकांक्षी जिलों की रैंकिंग डेल्टा रैंकिंग के आधार पर की जाती है। इसमें विभिन्न संकेतकों जैसे-स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता, नामांकन दर, पोषण स्तर, टीकाकरण, एनीमिया नियंत्रण आदि का विश्लेषण किया जाता है।

डीएम ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विभाग की मेहनत, शिक्षकों, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और समस्त समुदाय की निरंतर मेहनत का परिणाम है। इस उपलब्धि से प्रेरित होकर हम जनपद को समग्र विकास की दिशा में और आगे ले जाने हेतु प्रयास करेंगे। शिक्षा में सुधार के लिए डिजिटल लर्निंग, पुस्तकालयों की स्थापना, स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण जैसे प्रयास किए गए। वहीं पुष्टाहार के क्षेत्र में बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार वितरण, पोषण पखवाड़ा, जागरूकता कार्यक्रम एवं नियमित स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। जनपद श्रावस्ती की यह उपलब्धि विकास के मूलमंत्र को साकार करती है और आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरणा देती है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसी तरह से कार्य करने का निर्देश भी दिया है। जिससे आगे जिले का शिक्षा एवं पुष्टाहार क्षेत्रों में और रैंकिंग में सुधार हो।

1 / 2
Your Score0/ 2
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!