TRENDING TAGS :
श्रावस्ती में 5915 छात्रों के खाते में भेजी गई छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री योगी का वर्चुअल संबोधन, डीबीटी से छात्रवृत्ति सीधे खातों में ट्रांसफर
Scholarship transferred to 5915 students in Shravasti via DBT (image from Social Media)
Shravasti: समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में डीबीटी से शुक्रवार को लगभग पांच लाख युवाओं के खातों में छात्रवृत्ति ट्रांसफर की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ लोकभवन से कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।इस दौरान वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद के विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत जगतजीत इण्टर कालेज में आयोजन किया गया। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने लाभार्थी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री सम्बोधन को भी उपस्थित अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा देखा व सुना गया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति ने कहा कि अब डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है, जिससे कि छात्र-छात्राओें को कहीं भी भटकना न पड़े। उन्होने यह भी बताया कि जनपद में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना(कक्षा-9 व 10) के अन्तर्गत सामान्य वर्ग के 1095, अनुसूचित वर्ग के 903, अल्पसंख्यक वर्ग के 380, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2394 छात्रों के खातों में डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति भेजी गई है। वहीं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (कक्षा-11 व 12) के अन्तर्गत सामान्य वर्ग के 254, अनुसूचित वर्ग के 181, अल्पसंख्यक वर्ग के 243, अन्य पिछड़ा वर्ग के 465 छात्रों के खातों में डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति भेजी गई है। इस प्रकार जनपद के कुल 5915 छात्र-छात्राओं के खाते में धनराशि हस्तानान्तरित की गई है।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!