TRENDING TAGS :
डीआईजी बस्ती ने सिद्धार्थनगर में जनचौपाल लगाकर ड्रोन और अफवाहों को लेकर किया जागरूक
Siddharthnagar News: डीआईजी बस्ती संजीव त्यागी ने सिद्धार्थनगर के सनई गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के साथ थाना सिद्धार्थनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सनई के गंगा पैलेस परिसर में जनचौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
जनचौपाल में डीआईजी ने हाल ही में फैल रही ड्रोन, चोरी, व चोरों से जुड़ी अफवाहों, मॉब लिंचिंग की घटनाओं और इससे उत्पन्न होने वाले कानून व्यवस्था के संकट पर चिंता जताई। उन्होंने लोगों से इन अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
उन्होंने “ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023” के तहत ड्रोन संचालन से पहले थाने में पंजीकरण एवं अनुमति लेना अनिवार्य बताया। साथ ही, चेताया कि ड्रोन का अनधिकृत उपयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।डीआईजी संजीव त्यागी ने कहा कि किसी अजनबी या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को शक के आधार पर चोर मानकर कानून हाथ में न लें। ऐसी स्थिति में पुलिस को सूचित करें। उन्होंने रात्रि गश्त में सहयोग और पुलिसिंग को सशक्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी निगरानी, एलआईयू को सक्रिय बनाए रखना, रात्रि गश्त सघन करना तथा सोशल मीडिया व अफवाहों पर निगरानी हेतु साइबर टीम को सक्रिय किया जाए।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी विश्वजीत सौर्यान, सुजीत कुमार राय, मयंक द्विवेदी, सुश्री रोहिणी यादव, थानाध्यक्ष श्रीमती मीरा चौहान सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।जनचौपाल में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुलिस की इस पहल की सराहना की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!