TRENDING TAGS :
Baghpat News: बागपत पुलिस का बड़ा एक्शन: ड्रोन अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, NSA लगाने की चेतावनी
Baghpat News: बागपत पुलिस ने ऐसे ही मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए दो थाना क्षेत्रों से कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Bagpat News
Baghpat News: बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना और अफवाह फैलाना अब लोगों को भारी पड़ने लगा है। बागपत पुलिस ने ऐसे ही मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए दो थाना क्षेत्रों से कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर "ड्रोन" जैसी झूठी सूचनाएं फैला रहे थे, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।
बागपत जनपद के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के ग्राम हिसावदा, बसौटी व सिंघावली से 9 आरोपी, जबकि थाना बड़ौत क्षेत्र के लुहारी, वाजिदपुर और बोहला गांव से 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस को यूपी-112 के माध्यम से इन इलाकों में ड्रोन उड़ने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। जांच के बाद सामने आया कि ये अफवाहें जानबूझकर डर और भ्रम फैलाने के लिए फैलाई जा रही थीं।
एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर गैंगस्टर एक्ट और NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस तरह की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ड्रोन गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाए और तकनीक के दुरुपयोग को किसी भी कीमत पर न होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
हाल ही में बागपत के कुछ गांवों में रात के समय ड्रोन उड़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। डर और अफवाह के चलते लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए और पूरी रात गांव में पहरा देते नजर आए। वायरल वीडियो में लोग घरों से बाहर निकलकर गश्त करते दिखे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और पूरी पड़ताल के बाद स्पष्ट हुआ कि ये वीडियो और सूचनाएं पूरी तरह भ्रामक और अफवाह थीं। इस साजिश के पीछे जो लोग थे, उन्हें पुलिस ने चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वही बागपत पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें। कोई भी झूठी सूचना फैलाना कानूनन अपराध है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।यह कार्रवाई न सिर्फ कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि बागपत पुलिस पूरी सख्ती के साथ कानून का पालन करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!