TRENDING TAGS :
Baghpat News: सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ युवक की फोटो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
Baghpat News: छपरौली थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया कि वायरल तस्वीर में दिख रहा युवक अजय नाम का है, जो तुगाना गांव का रहने वाला है। वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है और वर्तमान में गांव में नहीं रह रहा है।
Baghpat News
Baghpat News: बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ एक युवक की तस्वीर वायरल होने से सनसनी फैल गई है। वायरल तस्वीर में युवक हाथों में तीन देशी तमंचे पकड़े हुए एक युवती के साथ सोफे पर बैठा नजर आ रहा है। फोटो पर लिखा गया है – “मेरी जान, मेरा बच्चा”। यह तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।तस्वीर में युवक तमंचों के साथ लगातार पोज देता नजर आ रहा है। वह बेहद बेखौफ अंदाज में हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। इन पोस्ट्स से यह प्रतीत होता है कि युवक सोशल मीडिया पर खुद को दबंग और खौफनाक दिखाने की कोशिश कर रहा है।
छपरौली थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया कि वायरल तस्वीर में दिख रहा युवक अजय नाम का है, जो तुगाना गांव का रहने वाला है। वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है और वर्तमान में गांव में नहीं रह रहा है। पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है और उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर इस तरह से अवैध हथियारों के साथ फोटो या वीडियो डालना गंभीर अपराध है। पुलिस साइबर सेल के सहयोग से मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!