TRENDING TAGS :
Kaushambi News: अवैध मिट्टी खनन से जुड़े वायरल ऑडियो ने पहले ही कराई पुलिस की किरकिरी, अब जुए का वायरल वीडियो बना सिरदर्द
Kaushambi News: कड़ा धाम थाना क्षेत्र की एक खास जगह पर दिन के उजाले में जुए के कई फड़ सजते हैं, जहां प्रतापगढ़ और फतेहपुर जनपद से भी बड़ी संख्या में जुआरी अपनी किस्मत आजमाने आते हैं।
Kaushambi News
Kaushambi News: अपनी लचर कार्यशैली के चलते कड़ा धाम थाना पुलिस इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। कभी अवैध मिट्टी खनन से जुड़ा वायरल ऑडियो तो कभी जुए के अड्डों से संबंधित वीडियो—ये सभी घटनाएं ईमानदार पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। क्षेत्र की जनता का स्थानीय पुलिस पर से भरोसा दिन-ब-दिन कमजोर होता जा रहा है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग खुले मैदान में ताश के पत्तों के साथ हार-जीत का दांव लगाते हुए देखे जा सकते हैं। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कड़ा धाम थाना क्षेत्र जुए के खुलेआम खेल को लेकर सुर्खियों में रहा है। बावजूद इसके, पुलिस अब तक इस प्रतिबंधित गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है।वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। सूत्रों की मानें, तो कड़ा धाम थाना क्षेत्र की एक खास जगह पर दिन के उजाले में जुए के कई फड़ सजते हैं, जहां प्रतापगढ़ और फतेहपुर जनपद से भी बड़ी संख्या में जुआरी अपनी किस्मत आजमाने आते हैं।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस और उसका मुखबिर तंत्र अब तक अनजान बना हुआ है?या फिर पुलिस जानबूझकर इस अवैध खेल को मौन स्वीकृति दे रही है?या फिर इसके पीछे कोई और 'ऊपरी कमाई' का खेल चल रहा है?जो भी हो, लेकिन इस तरह के वायरल वीडियो और पुलिस की निष्क्रियता कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान जरूर खड़ा कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!