Bulandshahr News: बुलंदशहर: महिला थाने की SHO से नशेडी पुलिसकर्मियों ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल, दोनों सिपाही लाइन हाजिर

Bulandshahr News: दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वे शराब के नशे में थे और उन्होंने महिला थाना प्रभारी से गाली-गलौज के साथ बदसलूकी की।

Sandeep Tayal
Published on: 6 July 2025 4:28 PM IST (Updated on: 6 July 2025 8:02 PM IST)
X

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में बेवर्दी महिला थाने की SHO से वर्दीधारी दो पुलिसकर्मियों ने कार निकालने को लेकर जमकर हाट टॉक की, महिला SHO से दो सिपाहियों की बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ तो एसएसपी एक्शन में आ गए, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।

जानिए क्या था पूरा मामला

बुलंदशहर महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि महिला थाना प्रभारी जब सादा वर्दी में लाल रंग की ब्रेजा कार में आवास विकास चौकी क्षेत्र से निकल रही थी तभी दौरान वर्दी में मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी रोक ली।

दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वे शराब के नशे में थे और उन्होंने महिला थाना प्रभारी से गाली-गलौज के साथ बदसलूकी की। महिला थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। थाना प्रभारी ने तत्काल इस पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर उठा रहा सवाल

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मियों को गाड़ी सहित चौकी ले जाया गया। बुलंदशहर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का ये मामला न सिर्फ पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है, बल्कि ये दिखा रहा है कि वर्दी पहनने वाले खुद जब नियम तोड़ेंगे, तो आम जनता का कानून में भरोसा कैसे बना रहेगा?

मामले को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने प्राथमिक।जांच के बाद कांस्टेबल अनुज चौधरी और रूदन चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!