TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर में क्राइम कंट्रोल के लिए 45 नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई
Bulandshahr News: बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले 45 क्रिमिनलों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। वहीं, एक दर्जन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर की पुलिस क्राइम कंट्रोल के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है। बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने में लूट, चोरी, नकबजनी, गौवध, अवैध शस्त्र, अवैध शराब, मारपीट, हत्या, हत्या के प्रयास आदि संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले 45 क्रिमिनलों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। वहीं, एक दर्जन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने इन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने निम्नलिखित बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है:
गौकश नाजिम पुत्र इदरीश, वारिस पुत्र इदरीश, आसिफ उर्फ धदिया पुत्र इदरीश, रिहान पुत्र इदरीश निवासी मौ० फर्राशान कसाईवाड़ा बुलंदशहर। नशे के सौदागर सोनी उर्फ नईमुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन, निवासी तंदूर वाली गली, धमेडा अड्डा, बुलंदशहर। अली हैदर उर्फ अलीखान पुत्र शाह आलम, निवासी ग्राम कमालपुर बुलंदशहर। सलमानु पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम अजीतपुर थाना अगौता। ललित उर्फ पहलवान पुत्र भूप सिंह, ग्राम जोली थाना सिकन्दराबाद।
फरियाद पुत्र जफरियाद, निवासी ग्राम मिटठेपुर थाना गुलावठी।मोहित पुत्र जितेन्द्र, निवासी मौ० चौक कस्बा व थाना बीबीनगर।भूपेन्द्र उर्फ भूप्पी पुत्र प्रेमसिंह, निवासी ग्राम व थाना नरसैना। मुकर्रम पुत्र जाहिद, निवासी मौ० लाल फ्लैट कांशीराम कालोनी बुगरासी थाना नरसैना।जैनुल खान पुत्र फरहत खान, निवासी चन्दियाना थाना नरसैना। रिजवान पुत्र यामीन, निवासी मौ० शैखपेन खुर्जा नगर। रिकूं उर्फ रोबिन गुप्ता पन्नालाल गुप्ता, निवासी लंका वाली गली मौ० अहीरपाडा खुर्जा।अशरफ पुत्र सुनुस, निवासी मौ० सराय अल्लो थाना खुर्जा नगर। छेला उर्फ फौजी पुत्र जसौदी, निवासी ग्राम रोहिन्दा थाना अरनियां। नीरज पाठक पुत्र श्री गंगाशरण पाठक, निवासी कोठी पवाब, पुख्ता बाजार जहांगीराबाद।
मनवीर उर्फ पप्पू पुत्र ब्रहमपाल, निवासी ग्राम हातमपुर थाना शिकारपुर।सलमान पुत्र आजाद, निवासी ग्राम चिट्टा उर्फ चिरचिटा थाना सलेमपुर। गोलू उर्फ यश पुत्र हरीगोपाल, निवासी ग्राम सहार थाना छतारी। शमशाद पुत्र हाकिम अली, निवासी त्रिलोकपुरी मयूर बिहार नई दिल्ली, स्थायी ग्राम मोहाना थाना गुलावठी। भानू प्रताप पुत्र सुधीर कुमार, निवासी ग्राम नयाबांस थाना गुलावठी।हेमराज उर्फ हेमी पुत्र रोहतान, निवासी ग्राम सुनपेडा थाना ककोड। रोहित कुमार उर्फ रोहित जाट पुत्र स्व० मान सिंह, निवासी ग्राम पन्ड्रावल छतारी। अनिल पुत्र बिजेंद्र और लोकेश पुत्र ज्ञानेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम मूढी बकापुर थाना औरंगाबाद।
धर्मेंद्र पुत्र जयपाल सिंह, निवासी ग्राम रामगढ़ औरंगाबाद। धर्मेंद्र पुत्र कल्याण सिंह, निवासी ग्राम बदरपुर डिबाई। तिलकराज पुत्र धीरज बाल्मिकी, निवासी ग्राम अकराबाज डिबाई। वीरेन्द्र ठाकुर उर्फ वी०पी० ठाकुर पुत्र श्रीपाल राघव, निवासी ग्राम दानगढ़ डिबाई।तरीखत खां पुत्र अशफाक उर्फ इशफाक, निवासी भुल्लनगड़ी अरनियां। पवन कुमार पुत्र रामबीर सिंह, निवासी अरनियां खुर्द थाना अरनियां। अकिब खान पुत्र वसीम अहमद, निवासी ग्राम सारसौल थाना अरनियां। शहजाद उर्फ सुक्का पुत्र हफीजुल्ला, निवासी मौ० नरसल घाट थाना कोतवाली नगर।
अरमान पुत्र अतीक रहमान, निवासी ऊपरकोट बुलंदशहर। उवैस पुत्र जहीर, कामरान पुत्र जहीर, निवासी मौ० सोगियावाड़ा सिकन्दराबाद।दानिश पुत्र रहीस, निवासी मौ० गददीवाड़ा सिकन्दराबाद।शाहबुद्दीन पुत्र मखमूल, मौ० सराय झाझन सिकन्दराबाद। अनिकेत मावी पुत्र हरवीर सिंह, निवासी काचरौठ थाना खानुपर। मोनू पुत्र रोहताश, निवासी ग्राम नागौर थाना खानुपर। इकराम पुत्र सलीम, निवासी बी०बी०नगर। शौकीन पुत्र बक्शी खां उर्फ पपुआ, निवासी ग्राम रोहिन्दा थाना अरनियां। सलमान पुत्र वहीद खां, निवासी ग्राम खैलिया कल्याणपुर थाना अहमदगढ़।इन सभी के नाम जनपद बुलंदशहर की क्राइम कंट्रोल सूची में शामिल हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge