TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: प्रेमी को घर बुला कराई हत्या, महिला को उसके पति,भाई और दोस्त सहित किया गिरफ्तार
Bulandshahr News: जहांगीराबाद में तीन दिन पूर्व हुए कपिल हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने न्यूज ट्रैक की खबर पर मोहर लगा दी...न्यूज ने अवैध संबंधों में कपिल की हत्या किए जाने की पहले ही सूत्रों के हवाले से आशंका जताई थी।
Bulandshahr Crime News
Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर के जहांगीराबाद में तीन दिन पूर्व हुए कपिल हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने न्यूज ट्रैक की खबर पर मोहर लगा दी...न्यूज ने अवैध संबंधों में कपिल की हत्या किए जाने की पहले ही सूत्रों के हवाले से आशंका जताई थी। आज एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कपिल हत्याकांड का खुलासा किया, बताया कि अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने पति, भाई और उसके एक दोस्त के साथ मिलकर कपिल हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विवाहित प्रेमिका ने की प्रेमी को मौत की आखिरी कॉल !
35 साल के अविवाहित युवक कपिल पुत्र दुर्जन सिंह निवासी ग्राम खालौर थाना जहांगीराबाद की 30 जून 2025 को हत्या कर दी गई थी, मृतक का शव ग्राम खालौर में ईख में खेत में मिला था। इस सम्बन्ध मे मृतक के भाई रविन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जब मृतक के मोबाइल फोन की काल डिटेल चैक की तो पता चला कि आखिरी कॉल उसकी प्रेमिका की थी। पुलिस ने मृतक की विवाहित प्रेमिका आरती को हिरासत में लेकर जैसे ही पूछताछ शुरू की तो हत्याकांड का खुलासा हो गया और हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मृतक की प्रेमिका आरती, उसका पति देवेन्द्र निवासी ग्राम खालौर, भाई हर्ष सिरोही पुत्र भूपेन्द्र निवासी सैदपुर और उसका दोस्त अनूप पुत्र नेत्रपाल निवासी मुरादाबाद थाना सिकन्द्राबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रेमी के कत्ल के खून के धब्बे विवाहित प्रेमिका ने धोए!
एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने गिरफ्तार हत्याभियुक्तों से पूछताछ के बाद बताया कि करीब 1 वर्ष से मृतक कपिल के सम्बन्ध अपने गांव की ही महिला से चल रहे थे। दोनो के मध्य कुछ मनमुटाव होने के कारण महिला उसे अपने पास आने से मना कर रही थी। लेकिन मृतक उसके पति व बच्चों को मारने की धमकी देकर जबरजस्ती उसके घर जाता था। गांव में बदनामी होने क डर से महिला ने अपने पति, भाई आदि के साथ मिलकर कपिल को मारने की योजना बनाई।योजना के तहत 29-6-2025 कपिल को महिला ने फोन कर अपने घर बुलाया, जहां उसकी हत्या कर दी गयी तथा शव को ईख के खेत में फेंक कर वहां से फरार हो गये। घटनास्थल से सारा खून प्रेमिका महिला द्वारा साफ कर दिया गया था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge