Bulandshahr News: बुलंदशहर के एक्शन में SSP....30 दिन में 39 पर गैंगस्टर, 9 इनामी किए अंदर

Bulandshahr News: बुलंदशहर में अपराधियों पर अंकुश लगाने की पुलिस की कवायद लगातार जारी है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के अलग अलग थानों की पुलिस ने पुलिस ने 30 दिन में 39 बदमाशो।क खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

Sandeep Tayal
Published on: 3 July 2025 2:51 PM IST
Bulandshahr News: बुलंदशहर के एक्शन में SSP....30 दिन में 39 पर गैंगस्टर, 9 इनामी किए अंदर
X

Bulandshahr News

Bulandshahr Today News: यूपी के बुलंदशहर में अपराधियों पर अंकुश लगाने की पुलिस की कवायद लगातार जारी है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के अलग अलग थानों की पुलिस ने पुलिस ने 30 दिन में 39 बदमाशो।क खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। जब कि 9 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएसपी ने बताया कि जनपद में संगठित गिरोह बनाकर चोरी, लूट, डैकेती, नकबजनी, हत्या व हत्या का प्रयास की वारदातें कर भौकाल बनाने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई सख्ती से करने के थाना प्रभारियों और पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

इन 39 बदमाशो के खिलाफ हुई गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

इरफान पुत्र असगर अली निवसी चांदबाग दयालपुर दिल्ली, ऐश पाण्डे पुत्र नारायण पाण्डे निवासी डिफेंस कॉलोनी जनपद गाजियाबाद,इरशाद पुत्र रहीश अहमद सद्दीक, रहीश पुत्र अल्लादिया निवासी सिकन्द्राबाद, शौकीन पुत्र मकसूद, मजीद, आबिद ,अब्दुल रहमान पुत्रगण जाहिद,

शाकिर पुत्र शाहिद,

नदीम पुत्र शौकीन,

आरिफ ,आफताब पुत्रगण दोष मौहम्मद निवासीगण मोहली, थाना गुलावठी,

प्रशान्त कुमार पुत्र हरेन्द्र ,जूनैद पुत्र हामिद नूर, अवधेश पुत्र अनिल

निवासीगण स्याना,

राशिद पुत्र फकरूद्दीन,

आरिफ, तौसिफ और

शाहान उर्फ अब्दुल कादिर पुत्रगण बली मौहम्मद, दानिश,बकार

और नाजिम पुत्रगण फकरूद्दीन, आसिफ पुत्र अहसान निवासीगण खुर्जा

अब्बुजर ,अफराज,

पुत्र मौ.उमर निवासीगण गद्दीवाडा थाना सिकन्द्राबाद,

आबिद पुत्र भूरे निवासी निशान्त बाग कालोनी चितरौरा क्वासएँ जनपद अलीगढ ,अकील अहमद पुत्र रहीश अहमद निवासी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, आकिब पुत्र वसीम निवासी सारसौल थाना अरनिया, खलील पुत्र हबीब निवासी पहास,

किशन उर्फ बन्टी , नरेश, मोहनलाल पुत्रगण बनी निवासी सरभन्ना थाना छतारी,शशीबाला पत्नी किशन निवासी सरभन्ना थाना छतारी,गोलू उर्फ यश पुत्र हरी गोपाल ,गोपाल उर्फ धीरज पुत्र भूरा ऋसह उर्फ राजन ऋसह निवासीगण सहार थाना छतारी, धीरज पुत्र शिव कुमार उर्फ शिब्बन निवासी लालगढ़ी थाना छतारी, सुमित पुत्र राजन निवासी शेखुपुर थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़। संदीप पुत्र राजपाल निवासी मौ. गुडयाई थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़,

30 दिन में ये 9 इनामी बदमाश भेजे गए जेल

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक माह में 9 इनामी बदमाशों को जेल भेजा गया है, 15000 रुपए का इनामी बदमाश इमरान पुत्र हय्यूननिवासी एबीए कॉलोनी साहजमाल कोल थाना देहली गेट जनपद अलीगढ़। 10000 रुपए का इनामी सुभाष चन्द भाटी पुत्र यादराम निवासी ग्यासपुर थाना अतरौली अलीगढ़ , 25000 रुपए का इनामी हसन उर्फ भूरा पुत्र मौ. यूसुफ निवासी मोहल्ला हमदर्दनगर हातिम वाली गली जमालपुर थाना सिविल लाइन अलीगढ़,

25,000रुपये का इनामी

अवधेश कुमार पुत्र विश्राम सिंह निवासी पुराना सिवाली रोड थाना कल्यानपुर कानपुर,15000 रुपए का इनामी साजिद पुत्र मुनाब निवासी मीनार मस्जिद मौ. फैसलाबाद कोतवाली नगर बुलन्दशहर,25,000/- रुपये का इनामी

चतर सिंह उर्फ चेतन पुत्र प्रीतम सिंह निवासी चित्सोना अल्लीपुर बीबीनगर, 5000 रुपए का इनामी शहान पुत्र मौ0 आबिद निवासी दरियापुर कोतवाली देहात बुलन्दशहर,10000 रुपए का इनामी नवल सैनी पुत्र रघुवीर सैनी निवासी गुडगांव हरियाणा हाल निवासी जोखाबाद सिकन्द्राबाद,10000 रुपए का इनामी डेबिट उर्फ डेविड गौतम पुत्र रूपचन्द्र गौतम निवासी मालागढ अगौता को गिरफ्तार कर माह जून में जेल भेजा गया है

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!