Meerut News: फर्जी ड्रोन रील बनाकर दहशत फैलाने वालों पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का एक्शन मोड, 15 मुकदमे दर्ज, 8 गिरफ्तार

Meerut News: ड्रोन से जुड़ी झूठी और भ्रामक रील/पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ मेरठ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है।

Sushil Kumar
Published on: 2 Aug 2025 4:52 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने की कोशिश अब सस्ती लोकप्रियता नहीं, सीधा जेल पहुंचाने का जरिया बन रही है। ड्रोन से जुड़ी झूठी और भ्रामक रील/पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ मेरठ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर पूरे जनपद में सख्त मॉनिटरिंग की गई, जिसमें 28 फर्जी पोस्ट सामने आईं।

इनमें 19 पोस्ट इंस्टाग्राम पर, 7 फेसबुक पर और 2 ट्विटर पर पाई गईं। फर्जी जानकारी देने वाले इन अकाउंट्स के खिलाफ मेरठ के अलग-अलग थानों में 15 मुकदमे दर्ज किए गए। थाना परीक्षितगढ़ में 3, परतापुर में 2, जबकि भावनपुर, लोहियानगर, मेडिकल, मुण्डाली, सरधना, किठौर, जानी (2), कंकरखेड़ा और टीपीनगर में 1-1 मामला दर्ज हुआ। डॉ. ताडा ने बताया कि पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसएसपी

ने सख्त संदेश देते हुए कहा, “बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी झूठी व भ्रामक जानकारी साझा करना गंभीर अपराध है। यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि जनता में बेवजह भय का माहौल भी पैदा करता है। ऐसे मामलों में भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।” मेरठ पुलिस की इस सख्ती के बाद फर्जी रील बनाने वालों में हड़कंप है। एसएसपी ताडा ने लोगों से अपील की कि वे जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें और अफवाह फैलाने से बचें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!