TRENDING TAGS :
Meerut News: महाकुंभ जैसी सुरक्षा व्यवस्था में कांवड़ यात्रा, एंटी-ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन से हाईटेक निगरानी
Meerut News: जिला सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो।
महाकुंभ जैसी सुरक्षा व्यवस्था में कांवड़ यात्रा (photo: social media )
Meerut News: उत्तर प्रदेश में इस बार की कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि तकनीकी दृष्टिकोण से भी ऐतिहासिक बन रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर महाकुंभ जैसी हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें एंटी-ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन से रियल टाइम निगरानी की जा रही है।
जिला सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो। इसी क्रम में, पूरे यात्रा मार्ग पर 395 हाईटेक ड्रोन, 29,454 सीसीटीवी कैमरे, और अत्याधुनिक मॉडर्न कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। ये टीथर्ड ड्रोन एक ही जगह स्थिर रहकर भीड़ और गतिविधियों की सटीक मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जबकि एंटी-ड्रोन सिस्टम हर संदिग्ध उड़ान को ट्रैक कर रहा है और उसे जाम या नष्ट कर सकता है। टीथर्ड ड्रोन केबल से जुड़े होने के कारण लगातार हवा में रहकर लंबी अवधि तक सटीक निगरानी करते हैं।
जमीन पर भी सुरक्षा अभेद्य है। एटीएस (एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड), आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) और क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) जैसे विशेष बल लगातार गश्त कर रहे हैं। कुल 587 राजपत्रित अधिकारी, 13,520 उपनिरीक्षक, और 50 पीएसी कंपनियां यात्रा मार्ग पर तैनात हैं।
सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र:
फर्जी खबरों और अफवाहों से बचाने के लिए एक विशेष टीम 24 घंटे सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कर रही है। संवेदनशील पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से पूरे नेटवर्क पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
बारकोड से मिल रही ज़रूरी सूचना:
श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर, ट्रैफिक डायवर्जन, और अन्य दिशा-निर्देश बारकोड के ज़रिए होर्डिंग व सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं।
यह कहा जा सकता है कि इस बार की कांवड़ यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार ने तकनीक के ज़रिए आस्था की सुरक्षा को नई ऊंचाई दी है। महाकुंभ की तर्ज पर की गई यह निगरानी व्यवस्था आने वाले बड़े आयोजनों के लिए एक उदाहरण बन रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!