×

Meerut News: मेरठ में कांवड़ यात्रा की सबसे बड़ी मीटिंग: मुख्य सचिव और डीजीपी ने दिए सख्त आदेश, 10 जुलाई से बदल जाएगा शहर का ट्रैफिक प्लान

Meerut News: मंगलवार को मेरठ में अब तक की सबसे बड़ी समीक्षा बैठक हुई। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी राजीव कृष्ण खुद मेरठ पहुंचे और अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारियों को लेकर लंबी बैठक की।

Sushil Kumar
Published on: 8 July 2025 5:28 PM IST
Meerut News: मेरठ में कांवड़ यात्रा की सबसे बड़ी मीटिंग: मुख्य सचिव और डीजीपी ने दिए सख्त आदेश, 10 जुलाई से बदल जाएगा शहर का ट्रैफिक प्लान
X

Meerut News: कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को मेरठ में अब तक की सबसे बड़ी समीक्षा बैठक हुई। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी राजीव कृष्ण खुद मेरठ पहुंचे और अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारियों को लेकर लंबी बैठक की। उनके पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त, एडीजी, जिलाधिकारी, आईजी, एसएसपी और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं की संख्या इस बार चार करोड़ पार कर सकती है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि "कांवड़ यात्रा आस्था का विषय है, लेकिन सुरक्षा और सुविधा भी उतनी ही अहम है।"डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि 11 जुलाई से पूरे कांवड़ रूट पर ड्रोन निगरानी, शराब दुकानों को पर्दे से ढकने और रूट डायवर्जन जैसी व्यवस्थाएं लागू होंगी।

कांवड़ मार्ग पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और यातायात को सुचारू रखने के लिए नया ट्रैफिक प्लान 10 जुलाई की रात से लागू होगा।शिविरों, ढाबों और होटलों में शुद्ध, शाकाहारी भोजन की व्यवस्था पर खास जोर रहेगा। फूड सेफ्टी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि हर स्थान पर साफ-सफाई और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

डीजे की आवाज 75 डेसीबल से ज्यादा नहीं होगी, और कांवड़ की ऊंचाई 10 फीट व चौड़ाई 12 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए।बैठक में यह भी तय हुआ कि रेलवे से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और कोई भी छत पर सफर नहीं करेगा। नहर पटरी के मरम्मत कार्यों, ट्रांसफॉर्मर सुरक्षा और बिजली आपूर्ति पर भी चर्चा हुई।प्रशासन ने सभी संबंधित राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया है, ताकि किसी भी स्थिति में तत्काल एक्शन लिया जा सके। इस बार की कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन हर मोर्चे पर सतर्क है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story