TRENDING TAGS :
Meerut News: फर्जी पत्रकार गिरोह का भंडाफोड़, सरगना विनोद गौतम गिरफ्तार — महिला से जबरन वसूली और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का आरोप
Meerut News: फर्जी क्राइम ब्रांच और पत्रकार बनकर महिला से जबरन वसूली करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सरगना विनोद कुमार गौतम को गिरफ्तार किया है।
Fake Journalist Gang Busted in Meerut
Meerut News: थाना टीपीनगर पुलिस ने फर्जी क्राइम ब्रांच और पत्रकार बनकर महिला से जबरन वसूली करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सरगना विनोद कुमार गौतम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने में किया जा रहा था।
प्रकरण 26 जून 2025 का है, जब शिव हरी मंदिर कॉलोनी निवासी संगीता के घर छह लोग—तीन महिला और तीन पुरुष—खुद को क्राइम ब्रांच व मीडिया से बताते हुए घुस आए। उन्होंने तलाशी के बहाने घर में रखा एक सामान डस्टबिन में छिपाकर उसे ‘अवैध’ घोषित किया और दो लाख रुपये की मांग की। संगीता के असमर्थता जताने पर आरोपियों ने 30 हजार रुपये जबरन ले लिए और धमकी देकर चले गए।
संगीता की शिकायत पर टीपीनगर थाने में छह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान सामने आया कि गिरोह का सरगना विनोद कुमार गौतम (निवासी राजपुर कोटला, थाना नारखी, फिरोजाबाद) सोशल मीडिया पर पुलिस कार्रवाई को प्रभावित करने के लिए झूठी खबरें फैला रहा था। पुलिस ने कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी कर उसकी गिरफ्तारी की।
पूछताछ में विनोद ने स्वीकार किया कि वह न तो पत्रकारिता की कोई डिग्री रखता है और न ही इंजीनियरिंग की, बावजूद इसके वह खुद को "इंजीनियर पत्रकार" बताकर कई लोगों को फर्जी पहचान पत्र जारी कर चुका था। उसने एक्स प्लेटफॉर्म पर फर्जी ट्वीट्स कर पुलिस को ब्लैकमेल करने की कोशिश की ताकि केस कमजोर हो और पुलिस पर दबाव बनाया जा सके।
विनोद गौतम के खिलाफ मेरठ के टीपीनगर में दर्ज ताजा मामले के अलावा फिरोजाबाद के नारखी थाने में भी 2022 का एक मामला दर्ज है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक महाराज सिंह, कांस्टेबल कपिल वर्मा, सुमित कुमार, अमित चौहान और राजकुमार शामिल थे, जिनके अथक प्रयास से यह कार्रवाई सफल हो सकी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!