×

Meerut News: “3 गुना रकम” का झांसा देकर थमा देते थे कोरे कागज! मेरठ पुलिस ने पर्दाफाश किया हाईटेक ठग गिरोह

Meerut News: फिल्मी स्टाइल के जालसाज़ों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है।

Sushil Kumar
Published on: 27 Jun 2025 10:18 PM IST
Meerut News: “3 गुना रकम” का झांसा देकर थमा देते थे कोरे कागज! मेरठ पुलिस ने पर्दाफाश किया हाईटेक ठग गिरोह
X

3 गुना रकम” का झांसा देकर थमा देते थे कोरे कागज  (photo: social media )

Meerut News: मेरठ में मवाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई ने एक शातिर ठग गिरोह की पोल खोल दी है, जो भोले-भाले लोगों को 'तीन गुना रकम' का लालच देकर नकली नोटों की गड्डियों में सिर्फ दो असली नोट ऊपर-नीचे लगाकर बीच में कोरे कागज थमा देते थे। इस फिल्मी स्टाइल के जालसाज़ों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (अपराध) और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में मुजफ्फरनगर और मेरठ के निवासी शामिल हैं। इनके कब्जे से 500 और 200 रुपये की कुल 37 नकली गड्डियां, एक तमंचा, कारतूस, पिस्टलनुमा लाइटर, एक ब्रेजा कार, एक बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

मोटे मुनाफे का लालच देकर बड़ी रकम ठग लेते थे

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर बड़ी रकम ठग लेते थे। हर गड्डी में सिर्फ दो नोट असली होते थे, बाक़ी सफेद कागज को सावधानी से पैक कर असली जैसे दिखाते थे। लोग लालच में आकर करोड़ों का चूना खा बैठते थे।

फरार आरोपी जावेद उर्फ सरफराज पर पहले से ही धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर इनकी तलाश तेज कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे हाईटेक ठगों पर अब और कड़ा शिकंजा कसा जाएगा। आम जनता को भी ऐसे किसी ‘तीन गुना मुनाफे’ वाले लालच से बचने की सलाह दी गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story