TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: ऑनलाइन गेमिंग एप से करोड़ों का साइबर फ्रॉड करने वाला गैंग बेनकाब, चार आरोपी गिरफ्तार
Bulandshahr News: पुलिस ने गैंग के 4 ठगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि मुख्य सरगना अब भी फरार है।
ऑनलाइन गेमिंग एप से करोड़ों का साइबर फ्रॉड करने वाला गैंग बेनकाब (photo: social media )
Bulandshahr News: बुलंदशहर क्राइम ब्रांच ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने एक मजदूर के बंद पड़े बैंक खाते के जरिए 1.95 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन कर डाला। पुलिस ने गैंग के 4 ठगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि मुख्य सरगना अब भी फरार है।
ऐसे हुआ था करोड़ों का साइबर फ्रॉड
मजदूर असलम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका चारपाई व्यवसाय बंद होने के बाद बंधन बैंक का खाता निष्क्रिय हो गया था। 21 अप्रैल 2025 को उसे पता चला कि उसके खाते से 1.95 करोड़ रुपये का लेनदेन हो चुका है। पुलिस जांच में सामने आया कि बैंक कर्मियों से सांठगांठ कर बंद खातों पर मोबाइल नंबर अपडेट कर साइबर फ्रॉड किया जा रहा था।
11 राज्यों में फैला था साइबर ठगी का जाल
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह 11 राज्यों में 4 प्राइवेट बैंकों के 50 से ज्यादा बंद खातों के जरिए ऑनलाइन गेमिंग एप का इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहा था।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने नवल सैनी, अंकित सैनी (दोनों निवासी सिकंदराबाद), योगेश गोस्वामी (निवासी खुर्जा) और डेविड गौतम (निवासी मालागढ़) को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुख्य सरगना की तलाश जारी
गैंग के सरगना मनीष और जग्गा तथा सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाला हेमंत अभी फरार हैं। पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!