TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई, 871 किलो संदिग्ध सामग्री जब्त
Siddharthnagar News : सिद्धार्थनगर में दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच, 871 किलो मिलावटी सामग्री जब्त, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई
Diwali Adulterated Food Items Seized ( Image From Social Media )
Siddharthnagar News : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. के निर्देश पर दीपावली पर्व के मद्देनज़र मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए विशेष छापामार अभियान चलाया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर. एल. यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिलेभर में कई स्थानों पर कार्यवाही की।
अभियान के दौरान बांसी से खोवा, दूध, सरसों का तेल, बादाम, बूंदी लड्डू और बर्फी सहित कई नमूने लिए गए। बर्डपुर बाजार से पनीर, सरसों तेल का नमूना लिया गया और 30 किलो सरसों तेल मानक के अनुरूप न पाए जाने पर सीज किया गया। नौगढ़ बाजार में फूड सेफ्टी ऑन व्हील द्वारा जांच में दो छेना मिठाइयाँ मानक के अनुरूप नहीं पाई गईं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कराया गया।
खजुरिया रोड नौगढ़ से 150 किलो खोया और 20 किलो पनीर, जबकि डुमरियागंज से 59 किलो बूंदी सीज की गई। वहीं परसा शाह आलम (विजय पैलेस) से कलाकंद, लड्डू, डोडा बर्फी, बूंदी और स्किम्ड मिल्क पाउडर के नमूने लिए गए। इस स्थान से कुल 367 किलो कलाकंद, 103 किलो लड्डू, 23 किलो डोडा बर्फी और 119 किलो बूंदी दाना सीज किया गया तथा 50 किलो से अधिक मिठाइयाँ नष्ट कर दी गईं।
कुल 871 किलो खाद्य सामग्री जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,08,217 है, जबकि 55 किलो मिठाई नष्ट कर दी गई जिसकी कीमत ₹5,400 आँकी गई। कुल 23 नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी हीरा लाल, नीरज कुमार चौधरी, जय प्रकाश और रंजन कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!