Siddharthnagar News : त्योहारों पर शांति व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च

Siddharthnagar News : धनतेरस, दीपावली व छठ पर शांति व्यवस्था के लिए शोहरतगढ़ में डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च और पैदल गश्त

Intejar Haider
Published on: 13 Oct 2025 6:36 PM IST
Siddharthnagar News : त्योहारों पर शांति व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च
X

Siddharthnagar Flag March  ( Image From Social Media )

Siddharthnagar News : आगामी धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर0 एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने थाना शोहरतगढ़ क्षेत्र के कस्बा शोहरतगढ़ में फ्लैग मार्च व पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आमजन से संवाद स्थापित किया तथा लोगों को निश्चिंत होकर त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखने और लगातार गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक शांति और सौहार्द के माहौल में त्यौहार मना सके।फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी नौगढ़ विश्वजीत सौरयान, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ विवेकानंद मिश्र, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़, एसओजी टीम, महिला थाना प्रभारी सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।अधिकारियों की इस पहल से कस्बे में सुरक्षा और शांति का संदेश गया तथा लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास और सुरक्षा का एहसास बढ़ा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!