TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापामार अभियान, मिलावटी आटा सीज
Siddharthnagar News: नवरात्रि-दशहरा पर सुरक्षित खाद्य सामग्री सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापामार अभियान चलाकर 138 पैकेट मिलावटी आटा जब्त किया।
सिद्धार्थनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापामार अभियान, मिलावटी आटा सीज (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर आमजन को सुरक्षित व शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर. के निर्देश पर विशेष छापामार अभियान चलाया गया। इस अभियान का संचालन सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव के निर्देशन में किया गया।
कुट्टू आटा व बादाम के नमूने लिए गए।
अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न बाजारों में सघन जांच की। बांसी बाजार से साबूदाना, काजू एवं बादाम के नमूने संग्रहित किए गए। बेलौहा बाजार से सिंघाड़ा आटा, कुट्टू आटा व बादाम के नमूने लिए गए। जांच के दौरान मानक के अनुरूप न पाए जाने पर 138 पैकेट (250 ग्राम) कुट्टू आटा और 31 पैकेट (250 ग्राम) सिंघाड़ा आटा मौके पर ही सीज कर दिए गए। नौगढ़ बाजार से भी फलाहारी नमकीन और सिंघाड़ा आटे के नमूने एकत्र किए गए।
इस तरह कुल 9 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषी खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने का दिया गया निर्देश
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने व मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री से बचने हेतु जागरूक किया। इस अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी हीरा लाल, नीरज कुमार चौधरी और रंजन कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।
खाद्य सुरक्षा विभाग की यह सख्त कार्रवाई पर्वों पर आमजन को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


