TRENDING TAGS :
Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर में नवरात्रि-दशहरा सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, शोहरतगढ़ में रूट मार्च
Siddharthnagar News: शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा शोहरतगढ़ बाजार में पैदल गश्त एवं रुट मार्च किया गया।
सिद्धार्थनगर में नवरात्रि-दशहरा सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट (photo: social media )
Siddharthnagar News: आगामी त्योहारों नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा/विजयदशमी के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल में चल रहे आंदोलन और संभावित हिंसा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद सिद्धार्थनगर का प्रशासन सतर्क हो गया है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा शोहरतगढ़ बाजार में पैदल गश्त एवं रुट मार्च किया गया।
इस रुट मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ तथा PAC बल के जवान भी शामिल रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार में भ्रमण करते हुए आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और दुकानदारों, नागरिकों से संवाद कर शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही, पुलिस अधिकारियों को त्योहारों के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने किया सभी अधिकारियों को निर्देशित
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरतें और जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है और हर संभावित स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
रुट मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में विश्वास कायम करना, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना तथा आपसी सौहार्द बनाए रखना है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



