Sitapur News: पेड़ काटने को लेकर पिता ने बेटे पर तानी बंदूक, क्षेत्र में चर्चा

Sitapur News: सीतापुर के हरगांव क्षेत्र में पेड़ काटने को लेकर पिता-पुत्र में विवाद बढ़ा, पिता ने बेटे पर तान दी लाइसेंसी बंदूक, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप।

Sami Ahmed
Published on: 13 Sept 2025 8:07 PM IST
Father pulls gun on son as he cuts trees, discussion in area
X

पेड़ काटने को लेकर पिता ने बेटे पर तानी बंदूक, क्षेत्र में चर्चा (Photo- Newstrack)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक पिता ने अपने ही बेटे पर लाइसेंसी बंदूक तान दी। घटना हरगांव थाना क्षेत्र के बड़लिया गांव की बताई जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति अपने बेटे को बंदूक से डराते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो में पिता हरद्वारी लाल द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक में कारतूस लोड करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही, युवक यानी उनका बेटा यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरी फोटो खींच लो।" इस दौरान युवक दिनेश कुमार काफी डरा हुआ नजर आता है, लेकिन स्थिति को संभालते हुए वीडियो रिकॉर्ड करता है। बताया जा रहा है कि विवाद का कारण घर के बाहर खड़ा एक पेड़ था, जिसे बेटा दिनेश कुमार काटना चाहता था, लेकिन पिता इसके खिलाफ थे। इसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ गई और मामला हथियार उठाने तक पहुंच गया।

घटना के बाद पुत्र दिनेश कुमार ने मामले की लिखित शिकायत हरगांव थाने में दी है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा था, लेकिन किसी ने कल्पना नहीं की थी कि बात इतनी गंभीर हो सकती है। पुलिस अब वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!