TRENDING TAGS :
Etah News: एटा जलेसर में भाजपा नेता के बेटे की फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Etah News: एटा के जलेसर में भाजपा नेता राकेश गुप्ता के बेटे राजकुमार गुप्ता का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Etah News
Etah News: एटा जनपद के थाना जलेसर कस्बे में भाजपा नेता और व्यापारी राकेश गुप्ता के बेटे राजकुमार गुप्ता की दबंगई एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। सोशल मीडिया पर हाथ में अपने पिता की रिवॉल्वर लहराते और हर्ष फायरिंग करते उसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर बुधवार तड़के उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 8 सितम्बर को वायरल हुए वीडियो की जांच की गई तो फायरिंग करने वाला व्यक्ति राजकुमार पुत्र राकेश गुप्ता निवासी मोहल्ला महावीर गंज, जलेसर निकला। जांच में यह स्थान उसके घर के सामने का रास्ता पाया गया। मंगलवार सुबह लगभग चार बजे पुलिस ने दबिश देकर राजकुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वीडियो वर्ष 2021 में अपनी पुत्री के जन्मदिन पर की गई हर्ष फायरिंग का है। पुलिस ने आरोपी से फायरिंग में प्रयुक्त रिवॉल्वर और उसका लाइसेंस जब्त कर लिया। रिवॉल्वर का लाइसेंस उसके पिता राकेश कुमार गुप्ता के नाम पर है।
जुआ कांड में भी आया था नाम
26 अगस्त को सरकारी गल्ला मंडी समिति में पुलिस की छापेमारी के दौरान राजकुमार गुप्ता जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। इस मामले में भी पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
भाजपा नेता पिता पर भी लगे आरोप
आरोपी का पिता राकेश गुप्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता और व्यापारी संगठन से जुड़े हुए हैं। बीते निकाय चुनाव में वे भाजपा से चेयरमैन पद के दावेदार भी थे। इनके खिलाफ सरकारी चावल की कालाबाजारी समेत कई आरोप पहले से दर्ज हैं।कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी राजकुमार का आपराधिक इतिहास लंबा है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है और उसके पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!