Sonbhadra News: डा. आंबेडकर को लेकर की गई थी अमर्यादित पोस्ट वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra News: सलखन क्षेत्र के रहने वाले रंगीला बिंद नामक एक युवक ने, डॉ आंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वायरल किया है। पुलिस ने इसकी छानबीन की तो आरोप सही पाया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 July 2025 8:54 PM IST
Dr. Ambedkars post goes viral, accused arrested
X

 डा. आंबेडकर को लेकर की गई थी अमर्यादित पोस्ट वायरल, आरोपी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मंगलवार को जिले में एक और गिरफ्तारी सामने आई है। यह कार्रवाई चोपन पुलिस की ओर से की गई। आरोप है कि सलखन क्षेत्र के एक युवक ने डॉ भीमराम आंबेडकर को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की और उसे वायरल किया। सोमवार को ट्वीटर के जरिए की गई इस शिकायत की जांच करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। वहीं, मंगलवार को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसका चालान कर दिया गया।

बताते चलें कि ट्वीटर के जरिए पुलिस से शिकायत की गई थी कि सलखन क्षेत्र के रहने वाले रंगीला बिंद नामक एक युवक ने, डॉ आंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वायरल किया है। पुलिस ने इसकी छानबीन की तो आरोप सही पाया। इसके बाद बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के मुताबिक अमर्यादित पोस्ट शेयर कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। इसको लेकर आरोपी रंगीले पुत्र झारखंडी प्रसाद निवासी सलखन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया। गिरफ्तारी एसआई अभयनाथ यादव की अगुवाई वाली टीम ने की।

पहले भगवान राम को लेकर, अब डॉ आंबेडकर को लेकर आई आपत्तिजनक टिप्पणी

चोपन थाना क्षेत्र के सलखन से सामने आई डॉ आंबेडकर की टिप्पणी को क्रिया की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। पहले भगवान राम को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए पोस्ट वायरल की गई। अब डॉ आंबेडकर को लेकर सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली पोस्ट सामने आई है।

इस तरह की टिप्पणियों को देखते हुए पुलिस की तरफ से अपील की गई है कि फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी/भ्रामक पोस्ट न की जाए। यदि किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!