×

Sonbhadra News: हिंदू देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए वीडियो वायरल, ग्वालियर में प्रदर्शन के लिए जाते समय की थी टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra News: ग्वालियर प्रदर्शन के लिए जा रहे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोका गया था। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के साथ, घोरावल थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव का रहने वाला रविशंकर भी उक्त कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 July 2025 4:28 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: हिंदू देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए, उसकी वीडियो वायरल करने के मामले में, घोरावल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को भीम आर्मी से जुड़ा बताया जा रहा है। उसने यह टिप्पणी अंबेडकर प्रतिमा को लेकर ग्वालियर में हो रहे प्रदर्शन के लिए जाते समय की थी। आरोप है कि आरोपी ने स्वयं से इस वीडियो को शेयर भी किया। इसके बाद, यह वीडियो जहां तेजी से वायरल होने लगा। वहीं, इसको लेकर तीखी-नाराजगी भरी टिप्पणियां की जाने लगी। प्रकरण घारोवल पुलिस के संज्ञान में आया तो मामला दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का धारा- 299, 353(2) बीएनएस के तहत चालान कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि ग्वालियर प्रदर्शन के लिए जा रहे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोका गया था। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के साथ, घोरावल थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव का रहने वाला रविशंकर भी उक्त कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। बताया जा रहा है कि खुद को एडवोकेट बताते हुए, उसने हिंदू देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी की। बाद में जब इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा तो हड़कंप मच गया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत छह जुलाई 2025 को जिले से ट्वीटर हैंडल पर शिकायत प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रविशंकर पुत्र रामलाल निवासी पिपरवार थाना घोरावल जनपद हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र बयान देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है । उसने एक विडियो भी शेयर किया गया है जिसमें वह हिंदू-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करता सुनाई दे रहा है।

ऐसे मामलों को लेकर पहले से एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं तो कोई व्यक्ति कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए, सामाजिक ताना-बना, समरसता को बिगाड़ने न पाए। इसके क्रम में एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पांडेय की अगुवाई में प्रकरण की छानबीन करते हुए मंगलवार को धारा- 299, 353(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया और आरोपी रविंशंकर को गिरफ्तार कर संबंधित धारा के तहत चालान कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राम स्वरुप वर्मा की अगुवाई वाली टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story