×

Sonbhadra News: सोनभद्र: चार बच्चों की मां शादीशुदा अधेड़ संग फरार, बैठी दो राज्यों के सैकड़ों लोगों की पंचायत

Sonbhadra News: गांव वालों का दावा है कि पहली पत्नी का रूपरंग खराब होने की बात कहकर छोड़ दिया। वहीं, दूसरी पत्नी से उसे एक पुत्री, तीन पुत्र पैदा हुए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 6 July 2025 9:08 PM IST
Sonbhadra News: सोनभद्र: चार बच्चों की मां शादीशुदा अधेड़ संग फरार, बैठी दो राज्यों के सैकड़ों लोगों की पंचायत
X

 चार बच्चों की मां शादीशुदा अधेड़ संग फरार, बैठी दो राज्यों के सैकड़ों लोगों की पंचायत   (photo: social media )

Sonbhadra News: चार बच्चों की मां का चार बच्चों के पिता के साथ फरार होने के मामले में यूपी-झारखंड सीमा पर विंढगमंज थाना क्षेत्र के बुटबेढ़वा में एक अजीबोगरीब पंचायत बैठाए जाने का मामला सामने आया है। यूपी-झारखंड दोनों राज्यों के दर्जनों गांवों के लोगों की मौजूदगी में इस महापंचायत में निर्णय लिया गया कि, सामाजिक बंधन-मर्यादा को तोड़कर फरार होने और पहले से शादीशुदा होने के बावजूद, मंदिर में शादी रचाने वालों से, समाज का कोई भी व्यक्ति, खासकर महापंचायत में शामिल लोग और उनके परिवार से जुड़े लोग, किसी तरह का मतलब नहीं करेंगे। इसे एक तरह से सामाजिक बहिष्कार का निर्णय माना जा रहा है लेकिन पंचायत में शामिल लोग, ऐसे लोगों को सामाजिक मर्यादा और सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरनाक बताते हुए, उसने स्वयं को दूर रखने का निर्णय लिए जाने की बात कह रहे हैं।

बताया जा रहा है कि विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरतीडोलवा गांव का रहने वाला संजय पासवान नामक शख्स जो पहले से दो शादियां कर चुकी थी। गांव वालों का दावा है कि पहली पत्नी का रूपरंग खराब होने की बात कहकर छोड़ दिया। वहीं, दूसरी पत्नी से उसे एक पुत्री, तीन पुत्र पैदा हुए। सबसे बड़ी लड़की लगभग 18 साल की बताई जा रही है। इस बीच उसका संबंध किसी तरह, पड़ोसी गांव बुटबेढ़वा की रहने वाली एक महिला से हो गया। उस महिला को भी चार बच्चे हैं, जिसकी बड़ी बेटी लगभग 18 साल की है।

पिछले महीने हुए फरार, मंदिर में शादी रचाकर भेजा वीडियो

ग्रामीणों के मुताबिक पिछले महीने दोनों फरार हो गए। परिवार वाले उनकी तलाश में जुटे हुए थे। इसी बीच, कुछ दिन बाद उनकी तरफ से गांव वालों को एक वीडियो भेजी गई, जिसमें दोनों किसी मंदिर में विवाह यानी सिंदूरदान की रस्म निभाते दिख रहे थे। इसके बाद इस मसले को लेकर पासवान समाज के लोगों में चर्चा शुरू हो गए। पिछले सप्ताह इस मसले को लेकर महापंचायत बुलाए जाने का निर्णय लिया गया।

महापंचायत में पासवान समाज के दर्जनों लोगों ने दर्ज कराई मौजूदगीः

धरतीडोलवा के रहने वाले सुरेंद्र पासवान ने बताया कि गांव के शिव मंदिर पर रविवार को इस मसले पर पंचायत बुलाई गई। अध्यक्षता झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत हनुमंता के रहने वाले बनारसी पासवान ने की। वहीं संचालन का कार्य उन्होंने और झारखंड के नगर उंटारी के रहने वाले महेंद्र पासवान ने किया। इस पंचायत में धरतीडोलवा गांव के जहां करीब-करीब सभी बिरादरी के लोग शामिल हुए। वहीं, बुटबेढ़वा, सलैयाडीह, मूड़ीसेमर, गंगडीह जमुई, जमुआ, सोनडीहा, बारोडीह, हनुमंता, करइल, कोन क्षेत्र (यूपी-झारखंड दोनों राज्यों से) के 500 से अधिक लोग शामिल हुए। सभी ने इस कृत्य को गलत ठहराया। कहा कि वैधानिक स्तर पर वह इस मसले पर कोई निर्णय नहीं ले सकते लेकिन सामाजिक स्तर पर सभी लोगों ने, उक्त दोनों से खुद को अलग करने, उनसे किसी तरह का वास्ता-सरोकार नहीं रखने, सारे संबंध तोड़ने का निर्णय लिया है।

जानिए, पंचायत के मसले पर किनकी क्या रही राय:

- राधेश्याम पासवान ने कहा कि उक्त दोनों के कृत्यों के चलते उनसे हम सारे संबंध तोड़ रहे हैं।

- बनारसी पासवान ने कहा कि सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है, उसने जो कृत्य किया है उसका साथ नहीं देना है। न ही उसके साथ रहना है। हम सभी ने उनसे स्वयं को अलग रखने का निर्णय लिया है।

- नन्हकू लाल पासवान ने कहा कि दोनों के चार-चार बच्चे हैं। उनके कृत्य पर समाज पर गलत असर पड़ेगा। इसलिए उनसे हम लोग दूर रहेंगे।

राकेश कुमार ने कहा कि सामाजिक दृष्टि से यह कृत्य किसी परिवार को उजाड़ने वाला, बच्चों से उनकी मां को अलग करने वाला है। अगर उनके कृत्य का समर्थन किया गया तो दूसरे लोग भी इस तरह का कार्य कर सकते हैं। ं

दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर ऐसे लोगों को समाज का समर्थन मिलेगा तो वह समाज को गंदा करेंगे।

वहीं, फरार हुई महिला के पति का कहना था कि आरोपी न केवल उसकी पत्नी बल्कि उसकी एक बेटी को भी बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप लगाया कि पुलिस भी उन्हीं की मदद करती रही।

वहीं, आरोपी की दूसरी पत्नी का कहना था कि उसने पहले भी इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी तो उस समय उन्होंने कहा कि आगे वह बुटबेढ़वा वाली महिला से संबंध नहीं रखेंगे लेकिन अचानक से उन्होंने उसे और उसके बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story