TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: दिल्ली के मेगा मार्ट में आग से सोनभद्र में मातम, युवक की लिफ्ट में फंसकर मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Sonbhadra News: एक दिन पूर्व ही घर से दिल्ली जाने और अगले दिन मौत की खबर से लोगों को विस्मित करने जैसी स्थिति बनी रही।
दिल्ली के मेगा मार्ट में आग से सोनभद्र में मातम (PHOTO: social media )
Sonbhadra News: दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में लगी आग के चलते मृत हुए युवक की शिनाख्त सोनभद्र निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई। जैसे ही यह खबर जिले में पहंुची, मातम की स्थिति बन गई। परिवार पर जहां दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं, लोग भी इस हादसे को जानकर स्तब्ध रह गए। पीड़ित परिवार के घर जहां लोग देर शाम तक शोक संवेदना जताने पहुंचते रहे।
वहीं, एक दिन पूर्व ही घर से दिल्ली जाने और अगले दिन मौत की खबर से लोगों को विस्मित करने जैसी स्थिति बनी रही। घटना के लिए मेगा मार्ट प्रबंधन की तरफ से बरती गई लापरवाही और शार्ट सर्किट के चलते आग लगने के बाद अचानक से लिफ्ट का तार काटे जाने को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। परिवार के लोगों की तरफ से घटना को लेकर दिल्ली पुलिस को तहरीर भी सौंपी गई है। वहीं, पीएम के बाद शव को घर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।
बताते चलें कि वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा व्यवसायी गिरीश प्रताप सिंह मूलतः चुर्क क्षेत्र के रौप गांव में रहने वाला है। राबटर्सगंज शहर के मध्य उनका प्रिंटिग, स्टूडियो का प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान संचालित है। बड़ा बेटा वीरेंद्र प्रताप जहां, उनके साथ, उनके व्यवसाय की देखरेख करता है। वहीं, छोटा बेटा धीरेंद्र प्रताप, बहन और चचेरे भाई के साथ दिल्ली स्थित मकान में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पूर्व वह घर आया हुआ था। गत बृहस्पतिवार को वह दिल्ली गया हुआ था। शुक्रवार की शाम वह करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में खरीदारी के लिए गया हुआ था। उसी दौरान मार्ट की दूसरी मंजिल पर आग लग गई और उसी दौरान बिजली आपूर्ति ठप होने से वह, लिफ्ट में फंस गया। लिफ्ट में धुआं भरने से दम घुटने जैसी स्थिति बनने पर, उसने घर वालों को वीडिया काल कर स्थिति की जानकारी दी इसके बाद फोन उठना बंद हो गया।
परिवार के लोगों ने तत्काल अपने परिचितों के जरिए दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा। देर तक, धीरेंद्र के लिफ्ट के अंदर फंसे होने की दुहाई दी जाती रही। आरोप है कि पहले तो काफी देर तक किसी के अंदर फंसे होने की बात से ही इंकार किया जाता रहा। बाद में किसी तरफ लिफ्ट खंगाला गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बेहोशी हाल में पड़े युवक को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही बड़े भाई वीरेंद्र सहित अन्य परिवारीजन-रिश्तेदार दिल्ली के लिए रवाना हो गया। शनिवार को वहां पीएम की प्रक्रिया अपनाई गई। रविवार की सुबह तक, परिवारीजनों को शव लेकर, गृह जनपद पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी।
मीडिया एसोसिएशन ने जताया शोक
सोनभद्र इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने घटना पर शोक जताया है और मामले में दिल्ली पुलिस से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठन के संरक्षक विमल जालान के आवास पर, एसोसिएशन की बैठक हुई। घटना पर शोक जताते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और दिवगंत के आत्मा की शांति तथा परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर रवींद्र केशरी, सतीश भाटिया, शशिकांत चौबे, बृजेश पाठक, विवेक श्रीवास्तव, कौशलेंद्र पांडेय, नवल वाजपेयी, आनंद चौबे, राहुल सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge