Sitapur NNews: सीतापुर मदरसा टीचर्स एसोसिएशन चुनाव: मोहम्मद अलाउद्दीन बने जिलाध्यक्ष

Sitapur News: नई कार्यकारिणी घोषित, मदरसा शिक्षकों के हित और शिक्षा गुणवत्ता पर फोकस

Sami Ahmed
Published on: 22 Sept 2025 10:58 PM IST
Sitapur NNews: सीतापुर मदरसा टीचर्स एसोसिएशन चुनाव: मोहम्मद अलाउद्दीन बने जिलाध्यक्ष
X

Sitapur Madrasa Teachers Association

Sitapur News: मदरसा शिक्षकों के हितों के लिए काम करने वाले संगठन, ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया की सीतापुर इकाई का चुनाव आज, सोमवार को मदरसा शम्सुल उलूम पैंतेपुर में संपन्न हो गया। इस चुनाव में जनपद के विभिन्न मदरसों से आए पदाधिकारियों और शिक्षकों ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी, श्री कासिम अंसारी, श्री अब्दुल्ला बुखारी और महासचिव श्री वहीदुल्लाह खान सईदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची

चुनाव के बाद, घोषित की गई नई कार्यकारिणी इस प्रकार है:

• जिलाध्यक्ष: मोहम्मद अलाउद्दीन (मदरसा इस्लामिया रहमानिया गोधना)

• उपाध्यक्ष: नदीम (मिनी आईटीआई सिधौली) और जैनुल हसन (मदरसा इशातुल उलूम खैराबाद)

• जनरल सेक्रेट्री: फिरोज खान (रुकनिया इस्लामिया लहरपुर)

• खजांची (कोषाध्यक्ष): हाफिज मोहम्मद अली (मदरसा सलारिया कंजुल उलूम पिपरी परबतपुर)

• मीडिया प्रभारी: मौलाना मोहम्मद सिराज (मिस्बाहुल उलूम लहरपुर)

• सेक्रेट्री: मौलाना अब्दुल करीम (शमशुल उलूम पैंतेपुर)

• ज्वाइंट सेक्रेट्री: मोहम्मद अय्यूब (मदरसा अरबिया इस्लामिया शम्सुल उलूम नया पुरवा गवरी)

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी प्राथमिकता मदरसा शिक्षकों के हितों की रक्षा करना और उनके मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह संगठन मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए भी काम करेगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!