Sitapur News: अजय राय बोले, सरकार के संरक्षण में खाद तस्करी

Sitapur News: अजय राय ने सरकार पर खाद की तस्करी का आरोप लगाया। कहा- नेपाल भेजी जा रही है खाद, किसानों को हो रही दिक्कत, कांग्रेस करेगी आंदोलन।

Sami Ahmed
Published on: 24 Aug 2025 6:21 PM IST
Ajay Rai says, Fertilizer smuggling under government protection
X

अजय राय बोले, सरकार के संरक्षण में खाद तस्करी (Photo- Newstrack)

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष महोली इलाके की चडरा गांव में संविधान बचाओ संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत किया गया।

वही आपको बता दे कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने वोट चोरी के सवाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जागरुक हो रही है। अपने बनारस में देखा एवं में 11 लाख वोट पड़े और गिनती 12 लाख 87 हजार वोटो की हुई।


आज राहुल गांधी बिहार के अंदर जो यात्रा लेकर निकले हैं वोट चोरी को लेकर वोट चोरी हो रही है। वोट चोरी करके चुनाव आयुक्त का परिवार मलाई काट रहा है। उसकी बेटी को सबसे अच्छे जिले का डीएम बनाकर रखा है नोएडा में। उसके दामाद को सहारनपुर में बना रखा है। उनकी छोटी बेटी कमिश्नर है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम लोग एमएलसी शिक्षक एमएलसी का चुनाव जिला पंचायत का चुनाव और आने वाले विधानसभा का चुनाव बहुत ही मजबूती के साथ लड़ेंगे और हम अपने कैंडिडेट की तैयारी करा रहे हैं।

खाद को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आप किसानों से पूछ लीजिए खाद की कालाबाजारी हो रही है। तस्करी हो रही है नेपाल भेजा जा रहा है। सरकार के संरक्षण में खाद की तस्करी हो रही है। हम लोगों ने राज्यपाल को खाद की किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपा है और अगर आने वाले समय में खाद की किल्लत दूर नहीं होगी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!