Sonbhadra News: डीएनए पर सियासी बवाल के बीच सोनभद्र में डिप्टी सीएम पर आपत्त्तिजनक टिप्पणी, भाजपा नेता की तहरीर पर केस दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: भाजपा के लोग और डिप्टी सीएम के समर्थक इसे सपा के लोगों को मानसिक दिवालियापन करारने लगे। बीजेपी की यूपी इकाई की तरफ से कहा गया कि सपा ने राजनीतिक मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दी हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 May 2025 5:52 PM IST
Deputy CM Brijesh Pathak
X

Deputy CM Brijesh Pathak (photo: social media )

Sonbhadra News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर सपा के सोशल मीडिया सेल की तरफ से किए गए डीएनए संबंधी कमेंट के बाद मचे सियासी बवाल के बीच, अब अनपरा निवासी एक व्यक्ति की तरफ से सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किए जाने का मामला सामने आया है। प्रकरण को लेकर, एक भाजपा नेता की तरफ से संबंधित व्यक्ति पर गाली-गलौज, धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। इसको लेकर दी गई तहरीर पर अनपरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 352, 351(2) के तहत केस दर्ज कर, मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सपा सोशल मीडिया सेल पर टिप्पणी के बाद, मच गया सियासी बवाल

बताते चलें कि गत 16 मई यानी शुक्रवार की रात सपा के सोशल मीडिया सेल की तरफ से, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आई थी। इस पोस्ट में सपा के मीडिया सेल की तरफ से कहा गया था कि बात-बात पर सपा के डीएनए पर बयानबाजी करने वाले डिप्टी सीएम स्वयं का डीएनए टेस्ट कराएं और इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें। आगे भी इसको लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी। वहीं, भाजपा के लोग और डिप्टी सीएम के समर्थक इसे सपा के लोगों को मानसिक दिवालियापन करारने लगे। बीजेपी की यूपी इकाई की तरफ से कहा गया कि सपा ने राजनीतिक मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दी हैं।


मसले पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का यह रहा स्टैंड

जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू हुआ। वैसे ही सियासी बवाल की स्थिति बन गई। शनिवार को, भाजपा‘-सपा दोनों तरफ से शीर्ष स्तर पर आए कमेंट ने इस मसले को ताजा दौर में यूपी का सबसे चर्चित मसला बना दिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तरफ से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कमेंट करते हुए कहा गया कि हमने उप्र के उप मुख्यमंत्री जी की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए, पार्टी स्तर पर उन लोगों को समझाने की बात कही है जो समाजवादियों के डीएनए पर दी गयी आपकी ‘अति अशोभनीय टिप्पणी’ से आहत होकर अपना आपा खो बैठे। आइंदा ऐसा न हो, हमने उनसे तो ये आश्वासन ले लिया है लेकिन आपसे भी यही आशा है कि आप जिस तरह की बयानबाज़ी निंरतर करते आये हैं उस पर भी विराम लगेगा। ...जैसा कि सब जानते हैं कि हम यदुवंशी हैं और यदुवंश का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से है अतः ऐसे में आपके द्वारा हमारे डीएनए पर किया गया प्रहार धार्मिक रूप से भी हमें आहत करता है। ..एक सामान्य भोला व्यक्ति जो भगवान श्रीकृष्ण ही नहीं बल्कि किसी भी भगवान में विश्वास करता है वो आपकी टिप्पणी को अन्यथा भी ले सकता है।


डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की तरफ से यह आया पलटवार..

वहीं, रविवार को इस मसले पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की तरफ से पलटवार सामने आया। उन्होंने कहा क ...अखिलेश जी, इसलिए जब हम कहते हैं कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ख़राबी है तो हमारा सीधा मतलब है कि यह पार्टी सत्ता के लिए समाज को बांटने में यक़ीन रखती है। जाति, धर्म और वर्ग को देख कर राजनीति करती है। इसलिए आप कुपित न होइए। हो सके तो खुद को और अपनी पार्टी की सोच को बदलने की कोशिश कीजिए। एक बात और, आपका और आपकी पार्टी का ट्विटर हैंडल जो भी चलाता है और जो भी आपको बड़े बड़े पैराग्राफ वाले बयान लिखकर भेजता है, वो तो इतना नादान है कि उसने आपके जरिए ये कुबूल करवा लिया कि जेपी, लोहिया और राजनारायण जैसे महान नेताओं के समाजवाद को गंदी, पतित और कलुषित गालियों में तब्दील कर देने वाले ये लोग आपके अपने ही हैं। आपने खुद लिखित रूप में ये कुबूल कर लिया है कि आप पार्टी स्तर पर उन लोगों को समझाएंगे। अब भी कोई शक, कोई संदेह बचा क्या कि आपकी पार्टी का डीएनए ही खराब है? अखिलेश जी, अंत में यही कहूंगा कि अगर आप बदल सकते हैं तो खुद को बदलिए, अपनी पार्टी के डीएनए को बदलिए ...वरना आपको अपनी पार्टी का यहीं डीएनए परेशान करता रहेगा।


सीएम योगी ने कहा-भाषा मर्यादित, संयमित और गरिमापूर्ण हो

व्हीं डीएनए को लेकर चल रहे वार-पलटवार के बीच सीएम योगी की ओर से बड़ी टिप्पणी सामने आया। उनकी ओर से एक्स पर लिखा गया कि यद्यपि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है, किंतु सभ्य समाज उनके अशोभनीय एवं अभद्र वक्तव्यों को सहन नहीं कर सकता। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की भली भांति समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहां प्रयुक्त भाषा मर्यादित, संयमित और गरिमापूर्ण हो।


अब सोनभद्र में सामने आई टिप्पणी, एफआईआर दर्ज

अभी यह सब चल ही रहा था कि रविवार को अनपरा में भी एक मामला सामने आया। आरोप है कि एक व्यक्ति की तरफ से डिप्टी सीएम को लेकर अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा गया था कि आज के बाद बृजेश पाठक जी कभी भी किसी के डीएनए की बात नहीं करेंगे। वहीं इस पर जो कमेंट आई, उसमें डिप्टी सीएम को लेकर एक बार फिर से आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आई। मामले मेें भाजपा नेता आकाश पांडेय की तरफ से अनपरा पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि इस कमेंट को हटवाने के लिए उन्होंने संबंधित व्यक्ति नंदलाल यादव निवासी कृष्णा मंदिर पूर्वी परासी के पास अनपरा से शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे के करीब मिला तो आरोपी की तरफ से गाली गलौज करते हुऐ धमकी दी जाने लगी। मामले में अनपरा पुलिस का कहना है कि संदर्भित प्रकरण में बीएनएस की धारा 352, 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया हैं मामले की छानबीन कराई जा रही है।



Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story