TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: प्लाटिंग के जरिए 19 व्यक्तियों को बेची जमीन, धोखाधड़ी की शिकायत, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिचपई गांव में एक ही स्थल की जमीन 19 व्यक्तियों को बेचे जाने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण को लेकर एक पीड़ित की शिकायत पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने जहां राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है।
Sonbahdra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिचपई गांव में एक ही स्थल की जमीन 19 व्यक्तियों को बेचे जाने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण को लेकर एक पीड़ित की शिकायत पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने जहां राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है। वहीं, कोतवाली पुलिस ने मामले में कथित प्लाटर और जमीन विक्रय में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 406, 419, 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। रीना सिंह पत्नी संजय कुमार सिंह निवासी हिण्डालको कालोनी रेनुकूट ने सौेंपी तहरीर में आरोप लगाया है कि राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के बिचपई गांव वार्ड नम्बर तीन में दीपक कुमार पांडेय पुत्र अशोक कुमार पाण्डेय निवासी देवरीकला पोस्ट और थाना मड़िहान जिला मिर्जापुर द्वारा मीना देवी पत्नी प्रेमनाथ पांडेय से एक बिघा 2 बिस्वा यानी 0.27834 हेक्टेयर जमीन वर्ष 2022 मे क्रय करके प्लाटिगं की गई।
संबंधित रकबे में 16 फिट चौड़ी सड़क देते हुए, पीडिता को रकबा 0.01394 हेक्टेयर यानी 139.4 वर्ग मीटर जमीन आराजी नंबर 95 ग्राम बिचपई की बेची गई। आरोप है कि बैनामा में गलत चौहद्दी आराजी नंबर 92 की लिखवा दी गई। बाद में जब उसे इस गड़बड़ी की जानकारी हुई तो उसने किए गए बैनामे और संबंधित जमीन के खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि कथित दीपक कुमार पांडेय की तरफ से उसके अलावा अन्य 18 लोगों को संबंधित आराजी-रकबे की जमीन बेची गई है।
संबंधित भूभाग का हिस्सा इनको-इनको बेचे जाने का दावा:
तहरीर में दावा किया गया है हिक ज्योत्सना चतुर्वेदी को 0.01352 हेक्टेयर, पूनम यादव को 0.0109 हेक्टेयर, शैलेश सुमन मिश्र को 0.013383 हेक्टेयर, प्रियंका अग्रवाल को 0.0116 हेक्टेयर, मोहित कुमार सिंह को 0.0150 हेक्टेयर, सरोज कुमारी को 0.0208 हेक्टेयर, संध्या सिंह को 0.01577 हेक्टेयर, विनोद कुमार को 0.01338 हेक्टेयर, सुनील कुमार को 0.01561 हेक्टेयर, शलेश सुमन मिश्र को 0.01366 हेक्टेयर, सरिता देवी को 0.0141 हेक्टेयर, अनिता वैश को 0.0135 हेक्टेयर, विद्या भूषण शाह को 0.0147 हेक्टेयर, शेर बहादुर यादव को 0.0093 हेक्टेयर, सुमन मालवीय को 0.0113 हेक्टेयर, सोनू कुमार जाठव को 0.0116 हेक्टेयर, शैलेश सुमन मिश्र को 0.1366 हेक्टेयर, कुमारी संध्या को 0.0182 हेक्टेयर जमीन का बैनामा किया गया है।
आरोप-नहीं बची जमीन तो गलत चौहद्दी दिखाकर किया बैनामा:
आरोप लगाया गया है कि क्रेता दीपक कुमार पांडेय ने उसी रकबे मे 5 बिस्वा स्वयं मकान का निर्माण भी करा लिया है। आरोप है कि विक्रेता यह जानते हुए भी कि उक्त क्रयसुदा आराजी मंे कोई रकबा शेष नहीं रह गया बावजूद गलत चौहद्दी दिखाकर मेरे अलावा भी कई लोगो को बैनामा कर दिया है जबकि मौके पर कोई जमीन शेष नहीं है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक लगाए गए आरोपों के आधार पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge