TRENDING TAGS :
Sonbhadra: विद्युत विभाग की मनमानी पर भड़के व्यापारी, स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में फूटा गुस्सा
Sonbhadra News: सोनभद्र में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। तीनों प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने संयुक्त रूप से धरना देकर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर सोनभद्र के व्यापारियों का गुस्सा शुक्रवार को सड़कों पर फूट पड़ा। मुख्य चौक पर तीनों प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने संयुक्त रूप से धरना देकर विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने चेतावनी दी — “बिना उपभोक्ता की सहमति के मीटर नहीं लगने देंगे।धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन ने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि उपभोक्ताओं की अनुमति के बिना स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाए, लेकिन विभाग आदेशों की अनदेखी कर मनमानी पर उतर आया है।उन्होंने कहा — “स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को असली खपत से ज्यादा बिल मिल रहे हैं, जिससे जनता त्रस्त है।”
जनहित में नहीं स्मार्ट मीटर योजना : राजेश गुप्ता
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट मीटर जनहित के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अगर यह प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो व्यापारी वर्ग व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने विभाग की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों के ₹5 से ₹10 हजार तक के बकाये पर बिजली काटी जा रही है, जबकि बड़े बकायेदारों और सरकारी विभागों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।उन्होंने बताया कि कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि स्मार्ट मीटर में खपत से ज्यादा यूनिट दर्ज हो रही है और शिकायत करने के बाद भी समाधान में कई दिन लग जाते है।
सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा विभाग : सत्यपाल जैन
धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन ने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि उपभोक्ताओं की अनुमति के बिना स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाए, लेकिन विभाग आदेशों की अनदेखी कर मनमानी पर उतर आया है।उन्होंने कहा — “स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को असली खपत से ज्यादा बिल मिल रहे हैं, जिससे जनता त्रस्त है।”उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट मीटर जनहित के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अगर यह प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो व्यापारी वर्ग व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
छोटों पर सख्ती, बड़े बकायेदारों पर मेहरबानी : कौशल शर्मा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने विभाग की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों के ₹5 से ₹10 हजार तक के बकाये पर बिजली काटी जा रही है, जबकि बड़े बकायेदारों और सरकारी विभागों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने बताया कि कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि स्मार्ट मीटर में खपत से ज्यादा यूनिट दर्ज हो रही है और शिकायत करने के बाद भी समाधान में कई दिन लग जाते हैं।
व्यापारियों के दबाव में रुका स्मार्ट मीटर लगाने का काम
व्यापारियों के बढ़ते आक्रोश के चलते फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य रोक दिया गया है। जिलाधिकारी से वार्ता के बाद ही विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। धरना स्थल पर सत्यपाल जैन, विमल अग्रवाल, राजेश गुप्ता, कौशल शर्मा, नरेंद्र गर्ग, राजेश बंसल, प्रमोद गुप्ता, पवन जैन, प्रशांत जैन, आनंद जायसवाल, दीप सिंह पटेल, सिद्धार्थ सांवरिया, जसकीरत सिंह, अजीत जायसवाल, गोल्डी सोखी, अमित अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



