TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ग्राम पंचायत की कार्यवाही में भाग लेने वाले सदस्यों को मिलेगा भत्ता, भुगतान में हीलाहवाली पर गिरेगी गाज
Sonbhadra News: ग्राम पंचायतों की बैठक में शामिल होने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों को भत्ता प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक माह ग्राम पंचायत की बैठक करानी होगी।
Sonbhadra News: ग्राम पंचायतों की बैठक में शामिल होने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों को भत्ता प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक माह ग्राम पंचायत की बैठक करानी होगी। इसको लेकर जहां शासन की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, अब प्रधान स्तर पर इस पर की जा रही हीलाहवाली और मिल रही शिकायतों के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण की तरफ से संबंधितों को निर्देश जारी किया गया है। हिदायत दी गई है कि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी या हीलाहवाली पर, संबंधित प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और एडीओ पंचायत को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज की तरफ से पूर्व में जारी किए गए निर्देश का हवाला देते हुए डीपीआरओ की तरफ से जिले के सभी प्रधान, पंचायत सचिव और एडीओ पंचायतों को पत्र भेजा गया है। कहा गया है कि शासन स्तर से मिले निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी की तरफ से गत 31 दिसंबर 2021 को ही ग्राम पंचायत सदस्यों के बैठक भत्ते के भुगतान की व्यवस्था की जा चुकी है। बावजूद जिला/मंडल स्तर पर शिकायतंे प्राप्त हो रही हैं कि ग्राम पंचायत सदस्यों के बैठकों के भुगतान की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जारी पत्र में डीपीआरओ ने जहां इसे अत्यंत आपत्तिजनक बताया है। वहीं, निर्देशित किया है कि सभी ग्राम पंचायतों में प्रतिमाह ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक कराते हुए उनके मानदेय का भुगतान सुनिश्चित करें। यदि मानदेय के भुगतान की कार्यवाही ग्राम पंचायत द्वारा नहीं की जाती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) की होगी। सभी एडीओ पंचायतों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी ग्राम पंचायतों में अविलंब नियमानुसार बैठक कराना सुनिश्चित करें।
अब प्रत्येक सदस्य को देनी होगी कराए गए कार्यों की जानकारी
एक तरफ जहां सरकार ने बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत सदस्य की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए, बैठक भत्ते की व्यवस्था सुनिश्चित की है। वहीं, तैयार की जाने वाली कार्ययोजना की जानकारी भी सभी सदस्यों को मिलती रहे, इसके लिए भी यह निर्देश खासा प्रभावी माना जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge