Sultanpur News: सनातन और भगवा पर टिप्पणी से माहौल गर्म, विधायक ने जताया विरोध, FIR दर्ज

Sultanpur News: सुल्तानपुर में समरसता सम्मेलन के दौरान सनातन और भगवा पर की गई टिप्पणी से माहौल गर्म हो गया। भाजपा विधायक राजेश गौतम ने विरोध जताया और श्यामलाल निषाद के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

Taaquweem Fatma
Published on: 6 Oct 2025 4:24 PM IST
Sultanpur News: सनातन और भगवा पर टिप्पणी से माहौल गर्म, विधायक ने जताया विरोध, FIR दर्ज
X

Sultanpur News

Sultanpur News: सुल्तानपुर में आयोजित एक समरसता सम्मेलन के दौरान उस समय माहौल गरमा गया, जब मंच से सनातन धर्म, भगवा वस्त्र और हिंदू धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी की जाने लगी। मंच पर मौजूद भाजपा विधायक ने तुरंत माइक छीनकर भाषण को बीच में ही रोक दिया और मंच से ऐलान किया कि वे सनातनी हैं और सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

यह मामला कादीपुर तहसील क्षेत्र के करौंदीकलां गांव स्थित बुद्ध विहार, अमरेमऊ में आयोजित मोस्ट समाज की समरसता और शांति विषयक विराट गोष्ठी का है।कार्यक्रम के संयोजक और मोस्ट कल्याण संगठन के निदेशक श्यामलाल निषाद ने अपने भाषण में कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिससे मंच का माहौल अचानक बदल गया।मंच पर मौजूद कादीपुर से भाजपा विधायक राजेश गौतम ने बीच में ही उन्हें टोकते हुए कहा,“आपने गलत बोला है, गर्व से कहो, हम हिंदू हैं।”विधायक की इस प्रतिक्रिया पर सभा में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन जताया। हालांकि, इससे कार्यक्रम की ‘समरसता’ पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।

बताया जा रहा है कि श्यामलाल निषाद ने अपने भाषण में हिंदू धर्म, साधु-संतों, भगवा वस्त्र और सनातन संस्कृति को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। शुरू में माहौल सामान्य था, लेकिन जैसे ही भाषा की सीमा पार हुई, विधायक ने मंच पर जाकर माइक छीन लिया और उन्हें बोलने से रोक दिया।विवाद बढ़ता देख संयोजक ने बात को वहीं समाप्त कर दी, लेकिन गोष्ठी से अधिक चर्चा अब इस विवादास्पद बयान की हो रही है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्यक्रम अशोक धम्म विजय दशमी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसमें बौद्ध धर्म के अनुयायी, मोस्ट समाज के सदस्य, और विभिन्न विचारधाराओं के लोग मौजूद थे। मंच पर कादीपुर के पूर्व विधायक भगेलूराम और वर्तमान विधायक राजेश गौतम भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान जब वक्ता ने विवादित टिप्पणी की, तो विधायक ने मंच से उतरकर माइक छीना। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।इस मामले में भाजपा विधायक राजेश गौतम ने सफाई देते हुए कहा:“वक्ता ने मंच से कहा कि 'मनुवादी को ठीक कर देना है, भगवाधारी हरामी होते हैं'। अगर आप मंच से ‘हरामी’ जैसे शब्दों का प्रयोग करेंगे, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। भले ही मैं दलित समाज से आता हूं, लेकिन भगवान में आस्था रखने वाला व्यक्ति हूं। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं दलित हूं और हिंदू भी हूं।”विधायक ने आगे कहा कि समाज को तोड़ने और विशेषकर दलित व पिछड़े वर्गों को बरगलाकर धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस बीच, मोस्ट कल्याण संगठन के अध्यक्ष श्यामलाल निषाद अब इस मुद्दे पर सफाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि,“मैं दिल्ली के एक कॉलेज में बाबा द्वारा बच्चियों के साथ की गई अश्लीलता की बात कर रहा था। मेरी बात अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि विधायक ने माइक छीन लिया।”जब यह वीडियो सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों में सामने आया, तो सनातन धर्म से जुड़े संगठनों ने श्यामलाल निषाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को करौंदीकलां थाने में श्यामलाल निषाद के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!