TRENDING TAGS :
Sultanpur: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन देख लौट रहे परिवार पर ट्रक चढ़ा, आधा दर्जन घायल, दो बहनों की मौत
Sultanpur News: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन देखकर लौट रहे परिवार को ट्रक ने रौंदा, दो सगी बहनों की मौत, कई घायल, इलाके में मातम
सुलतानपुर में ट्रक हादसा (photo: social media )
Sultanpur News: जिले में चल रहे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान,देर रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन देखने के बाद लौट रहे परिवार पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कहर बरपा दिया, अयोध्या-प्रयागराज बाईपास पर हुए इस दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दो अन्य को मामूली चोटें आई है। घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
दरअसल ये पूरा हादसा बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे अयोध्या प्रयागराज बाईपास के कमनगढ़ गांव के पास हुआ। मृत बच्चियों की पहचान सीमा (16) और रीमा (10) पुत्री रामकरन निषाद, निवासी ग्राम ओदरा, थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है। परिजन शहर से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा देखकर पैदल ही घर लौट रहे थे कि अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
हादसे में रेखा निषाद (18), अंजलि निषाद (10), कुलदीप निषाद (20) और संजनी निषाद (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य का इलाज सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। मृतक बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस हृदयविदारक हादसे के बाद मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूरे इलाके में मातम पसरा है और लोगों में गहरी शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल कोतवाली देहात थाना प्रभारी अखण्डदेव मिश्र ने बताया कि पुलिस अज्ञात ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!