ताज हुआ आंखों से ओझल, पर्यटक हुए मायूस

Newstrack
Published on: 22 Jan 2016 1:44 PM IST
ताज हुआ आंखों से ओझल, पर्यटक हुए मायूस
X

आगरा: आगरा में सुबह से ही धुंध और कोहरे ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। कड़ाके की सर्दी ने ताज नगरी को जीरो विजिबिलिटी तक पहुंचा दिया है। इसकी वजह से ताजमहल का दीदार भी मुश्किल हो गया है। लोगों को वाहन चलाने में भी दिक्कत आ रही है।

नहीं हुआ ताज का दीदार

* कोहरे की वजह से ताजमहल देखने आए पर्यटक इसका नजारा नहीं देख पाए।

* घंटों इंतजार के बाद मायूस होकर लौटे।

* सुबह 7 बजे से 10 बजे कोहरा इतना बढ़ा कि यहां जीरो विजिबिलिटी देखने को मिला ।

* विषेज्ञय डॉ. रंजीत सिंह के मुताबिक अगलेे 2दिन तक कोहरा रहेगा।

* इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

* जम्‍मू-कश्‍मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण उत्तरी हवा में नमी से शीतलहर बढ़ी है।

ठंड से गई दो जाने,यातायात भी प्रभावित

* ठंड की वजह से दो लोगों की मौत हुई है।

* ठंड लगने से अमाही और बिजली गांव में मरने की खबर है ।

* यहां का न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है।

* कोहरे की वजह से रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है।

* रेल मंडल के पीआरओ के मुताबिक मंगला और श्रीधाम एक्‍सप्रेस 3-4घंटे की देरी से चल रही है।

[su_slider source="media: 4827,4828,4829,4830,4831" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no"]

1 / 1
Your Score0/ 1
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!