लाश के नौ टुकड़े करना, फिर अलग-अलग..., तांत्रिक की सलाह पर दादा ने पोते को काट डाला

Prayagraj: पीयूष उर्फ यश की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 Sept 2025 2:39 PM IST
Prayagraj Yash Murder Case
X

Prayagraj Yash Murder Case

Prayagraj Yash Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में बीते दिनों एक दादा ने अपने ही पोते की बड़ी निर्दयता के साथ हत्या कर दिया। इस घटना को जिसने भी सुना उसका कलेजा दहल गया। बताया जा रहा है कि एक तांत्रिक की सलाह पर दादा ने पोते को मार डाला। 11वीं छात्र पीयूष उर्फ यश की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी तांत्रिक मुन्ना लाल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में तांत्रिक ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। तांत्रित ने बताया कि उसने ही चचेरे दादा सरन को यश के टुकड़े करने की सलाह दी थी। उसका कहना था कि घर पर यश के पिता का साया मंडरा रहा है। अगर वह यश के नौ टुकड़े कर अलग-अलग दिशाओं में फेंक देगा तो फिर घर का दोष खत्म हो जाएगा।


सरन ने तांत्रिक से मांगी थी मदद

पुलिस जांच में सामने आया कि कौशांबी थाना खेत्र के धुस्कहा इलाके में रहने वाले तांत्रिक की करेली के लेबर चौराहे के पास सरन से मुलाकात हुई थी। उसने बताया था कि 2023 में बेटी और 2024 में बेटे ने यमुना पुल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद से वह बेहद परेशान है। सरन की बातें सुन तांत्रिक ने घर जाकर तंत्र मंत्र की बात कहीं।

उसने बताया कि घर में आत्मा का साया है। अगर इसे दूर करना है तो फिर परिवार के अजय सिंह उर्फ गुड्डू के बेटे पीयूष के नौ टुकड़े कर दो और फिर उन टुकड़ों को दक्षिण-पश्चिम और उत्तर दिशा में फेंक दो। सब कुछ ठीक हो जाएगा। अलग-अलग दिशाओं में टुकड़ों को फेंकने से गृह दोष शांत हो जाएगा। तांत्रिक की सलाह को मानकर सरन ने पोते की हत्या कर दी।

राजमिस्त्री का भी काम करता है तांत्रित

एडीसीपी अभिषेक कुमार के मुताबिक मुन्ना को तांत्रिक बनने का शौक था। इसलिए वह तंत्र विद्या की किताबे पढ़ता था। तंत्र किया के साथ ही वह राजमिस्त्री का भी काम करता था।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!