TRENDING TAGS :
राधिका यादव मर्डर केस में 'बड़ा ट्विस्ट'! हत्या से पहले ये 'बड़ा प्लान' था पिता का... हिरासत में आरोपी
Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस जांच के दौरान बेहद हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है।
Radhika Yadav Murder Case (PHOTO CREDIT: social media)
Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस जांच के दौरान बेहद हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी पिता दीपक यादव ने बेटी को गोली मारने से पहले खुद आत्महत्या करने का मन बना लिया था। पुलिस के मुताबिक, दीपक यादव मानसिक तनाव से काफी जूझ रहे थे और घटना से पहले वे गांव वजीराबाद जाकर लौटा था, जहां उसे कुछ लोगों के ताने सुनने पड़े थे।
गांव में लगे तानों से हिल गया पिता का मानसिक संतुलन
पुलिस जांच में पता चला कि गांव के कुछ लोगों ने दीपक पर आरोप लगाए कि वह अपनी बेटी राधिका की कमाई खाता है और वो अपनी बेटी को काबू नहीं कर पाता है। इस बात ने दीपक को अंदर तक हिलाकर रख दिया था। गांव से वापस लौटने के बाद उसने राधिका से कई बार उसकी टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने साफ़ इनकार कर दिया। उसने पिता को बताया कि इस एकेडमी में करीब दो करोड़ रुपये उन्होंने मिलकर लगाए हैं और इसे ऐसे ही बंद नहीं किया जा सकता।
सुसाइड करने वाला था दीपक
सूत्रों के मुताबिक, इस टकराव के बाद दीपक तीन दिनों तक मानसिक रूप से जूझ रहा था और आत्महत्या करने की सोचता रहा। घटना वाले दिन उसने एक बार फिर राधिका से इसी मुद्दे पर बात की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसी समय रसोई में खाना बना रही राधिका पर उसने पीछे से गोलियां बरसा दीं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राधिका को चार गोलियां मारी गईं, जो उसके सीने पर लगी थीं। जबकि FIR में बताया गया था कि उसे पीछे से तीन गोलियां मारी गईं थीं। गवर्नमेंट हॉस्पिटल बोर्ड के सदस्य डॉ. दीपक माथुर ने इसका खुलासा किया है सभी गोलियां सामने से चलाई गई थीं और शव से गोलियां निकालकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दी गई हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी पिता का बयान सच्चाई से बिलकुल मेल नहीं खा रहा है।
परिवार कर रहा गुमराह
पुलिस को शुरू में गुमराह करने का प्रयास किया गया था। परिवार ने दावा किया कि राधिका ने खुद को गोली मारी है। लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे किए और सख्ती से पूछताछ की, तो दीपक यादव टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
घटना के वक़्त घर में राधिका की मां मंजू यादव भी मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बुखार होने के कारण वो कमरे में सो रही थीं और उन्हें कुछ पता नहीं चला। आरोपी दीपक यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 27(3), 54-1959 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge