'शर्म करो, बेटी की कमाई खा रहे...', टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Tennis Player Radhika Yadav Murder: समाज के तानों और आत्मसम्मान की ठेस ने दीपक यादव ने अपनी ही बेटी और राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी।

Gausiya Bano
Published on: 11 July 2025 12:22 PM IST
Radhika Yadav Murder
X

Radhika Yadav Murder

Tennis Player Radhika Yadav Murder: हरियाणा के गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) को उसके पिता दीपक यादव ने ही मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर एक पिता ने अपनी ही बेटी की चमकती हुई जिंदगी को क्यों खत्म कर दिया। इसे लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। समाज के तानों से उपजा गुस्सा और आत्मसम्मान की चुभन से दीपक ने अपनी बेटी को गोली मार दी।

क्या है पूरा मामला?

यह पूटी घटना गत गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-57 स्थित मकान में हुई, जब दीपक ने राधिका पर 5 गोलियां दागीं, जिनमें से 3 उसकी पीठ पर लगीं। दरअसल, राधिका को खेल के प्रति प्रेम बचपन से था, लेकिन कंधे की चोट के कारण डेढ़ साल पहले उन्होंने प्रोफेशनल खेलना छोड़ दिया था। इसके बाद हाल ही में, उन्होंने अपने घर के पास एक टेनिस अकादमी खोली, जहां वे बच्चों को ट्रेनिंग देती थीं। यही बात उनके पिता दीपक को खटक रही थी। वो बार-बार अकादमी बंद करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन राधिका अपने सपनों के साथ समझौता नहीं करना चाहती थीं। इसकी वजह से पिछले 15 दिनों से दोनों के बीच तीखा झगड़ा चल रहा था।

बेटी की कमाई खाता है बाप... समाज के तानों ने बना दिया कातिल

दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि वजीराबाद गांव में लोग उस पर ताने कसते थे। कहते थे, "बेटी की कमाई पर पल रहा है।" कुछ ने तो राधिका के चरित्र पर भी सवाल उठा दिए। दीपक इस "बेइज्जती" से मानसिक अवसाद में चला गया, जिसके नतीजतन एक हंसती-खेलती बेटी की बेरहमी से हत्या हो गई। हालांकि, पहले सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर हत्या की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है।

इंटरनेशनल लेवल तक थी पहचान

राधिका स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रही हैं और उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। एक बेटी, जिसने भारत का नाम रोशन किया और एक पिता, जो उसकी सफलता नहीं सह पाया। सवाल सिर्फ हत्या का नहीं, मानसिकता का है। इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। SHO विनोद कुमार का कहना है कि आरोपी दीपक यादव को घर से अरेस्ट किया गया है और आज शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Mail ID - [email protected]

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!